शनिवार, 28 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. वेब-वायरल
  4. Karnataka minister throws biscuit packets at flood victims in relief camp, video viral
Written By
Last Updated : मंगलवार, 21 अगस्त 2018 (13:51 IST)

कुमारस्वामी के भाई ने बाढ़ पीड़ितों पर फेंके बिस्कुट, वीडियो वायरल

कुमारस्वामी के भाई ने बाढ़ पीड़ितों पर फेंके बिस्कुट, वीडियो वायरल - Karnataka minister throws biscuit packets at flood victims in relief camp, video viral
कर्नाटक के पीडब्ल्यूडी मंत्री और मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी के भाई एचडी रेवन्ना विवादों में आ गए हैं। सोशल मीडिया में उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वे राहत शिविरों में मौजूद बाढ़ पीड़ितों पर बिस्कुट फेंकते हुए दिखाई दे रहे हैं।
 
इस वीडियो के वायरल होने के बाद लोग और भाजपा नेता रेवन्ना की इस हरकत को असंवेदनशील बता रहे हैं। वरिष्ठ भाजपा नेता एस. सुरेश कुमार ने रेवन्ना की कड़ी आलोचना करते हुए फेसबुक पोस्ट में लिखा- ‘प्रिय लोक निर्माण मंत्री बाढ़ पीड़ितों पर बिस्कुट फेंकना सही काम नहीं है। क्या बिस्कुट फेंकने के पीछे यह आपका अहंकार और असभ्य व्यवहार नहीं है?’
 
मुख्यमंत्री कुमारस्वामी ने अपने भाई के बचाव में कहा कि ‘रेवन्ना का कार्य अहंकार भरा नहीं था। मैंने इस घटना को टीवी पर देखा है। इसे गलत तरीके से न लें। मैंने इसे क्रॉसचेक किया है। बिस्कुट वितरित करते समय वहां पर भारी संख्या में लोग मौजूद थे और वहां किसी तरह की हरकत करने के लिए कोई जगह नहीं थी। रेवन्ना इस बात से काफी दुखी हैं कि उन्हें गलत तरीके से पेश किया जा रहा है। यदि वे किसी से बिस्कुट वितरण करने के लिए कहते तो यह मामला नहीं उठता।’
 
रेवन्ना के बेटे प्रज्वल ने पत्रकारों से कहा कि ‘मेरे पिता बहुत ही विनम्र व्यक्ति हैं। चूंकि उन्हें असहायों की चिंता थी, इसी वजह से वे उनकी सहायता के लिए शिविर गए थे।’