शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. फैक्ट चेक
  4. Is modi govt providing jobs to jobless people while working from home during navratri
Written By
Last Updated : सोमवार, 12 अक्टूबर 2020 (17:46 IST)

Fact Check: इस नवरात्र बेरोजगारों को घर बैठे कमाई करने का मौका दे रही है मोदी सरकार? जानिए सच...

Fact Check: इस नवरात्र बेरोजगारों को घर बैठे कमाई करने का मौका दे रही है मोदी सरकार? जानिए सच... - Is modi govt providing jobs to jobless people while working from home during navratri
पूरा देश कोरोना वायरस महामारी से जूझ रहा है। इस दौरान कई लोगों की नौकरी चली गई और वे अब बेरोजगार हो गए हैं। इस बीच सोशल मीडिया पर पोस्ट वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया गया है कि केंद्र की मोदी सरकार इस नवरात्र पर देश के बेरोजगारों को घर बैठे रोजगार का मौका दे रही है।

क्या है वायरल पोस्ट में-

पोस्ट में लिखा गया है- ‘बढ़ते बेरोजगारी को देखते हुए इस नवरात्र पर सरकार भारत के बेरोजगारों को देगी घर बैठे रोजगार. अगर आपके पास भी स्मार्टफोन है तो आप भी इस योजना में घर बैठे काम करके प्रति दिन 1000 से 2000 तक कमा सकते हैं।’ इसके साथ एक लिंक दी गई है, जिसपर क्लिक कर आवेदन देने के लिए कहा गया है।

क्या है सच-

यह पोस्ट वायरल हुई तो भारत सरकार की प्रेस इंफॉर्मेशन ब्यूरो (पीआईबी) ने बताया कि यह दावा फर्जी है और केंद्र सरकार द्वारा रोजगार को लेकर ऐसी कोई घोषणा नहीं की गई है।



इससे पहले पीआईबी ने वायरल एक और फर्जी दावे का खंडन किया था कि केंद्र सरकार सभी नागरिकों के बैंक खातों में प्रधानमंत्री जन सम्मान योजना के तहत 90,000 रुपए की राशि जमा कर रही है।

ये भी पढ़ें
लगातार आठवें दिन चढ़ा बाजार, बढ़त में रहे सेंसेक्‍स और निफ्टी