नई दिल्ली। देश में 11 अक्टूबर को करीब 10 लाख कोरोनावायरस (Coronavirus) के नमूनों की जांच की गई। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) की तरफ से सोमवार को जारी आंकड़ों में बताया गया कि देश में 11 अक्टूबर को कोरोनावायरस नमूनों की जांच नौ लाख 94 हजार 851 रही और कुल आंकड़ा आठ करोड़ 78 लाख 72 हजार 93 पर पहुंच गया।
कोरोना वायरस के बड़े स्तर पर फैलाव की रोकथाम के लिए देश में दिन प्रतिदिन इसकी अधिक से अधिक जांच की मुहिम में 24 सिंतबर को एक रोज में रिकॉर्ड 14 लाख 92 हजार 409 नमूनों की जांच की गई थी।
देश में वैश्विक महामारी कोविड-19 के भयावह रूप के बीच राहत यह है कि पिछले तीन सप्ताह से लगातार नए मामलों के मुकाबले कोरोना वायरस को मात देने वालों की संख्या अधिक रही है और इसमें लगातार इजाफा होने से सक्रिय मामलों की संख्या घट रही है।
देश में सोमवार को जारी कोरोना वायरस के आंकड़ों में कुल संक्रमित 71 लाख 20 हजार 539 हो गए हैं। इसमें 61 लाख 49 हजार 536 ने इस जानलेवा संक्रमण से उबर चुके हैं, जबकि 8 लाख 61 हजार 853 अभी इससे ग्रसित हैं।
वायरस एक लाख नौ हजार 150 मरीजों की जान भी ले चुका है। देश में कोरोना वायरस का पहला मामला इस वर्ष 30 जनवरी को सामने आया था।