मंगलवार, 7 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. वेब-वायरल
  4. is modi government preparing to layoffs 5 lakh central govt employees, fact check
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 12 जून 2020 (11:27 IST)

Fact Check: क्या वाकई 5 लाख केंद्रीय कर्मचारियों को नौकरी से निकालने वाली है सरकार, जानिए सच...

Fact Check: क्या वाकई 5 लाख केंद्रीय कर्मचारियों को नौकरी से निकालने वाली है सरकार, जानिए सच... - is modi government preparing to layoffs 5 lakh central govt employees, fact check
कोरोना वायरस के चलते लगे लॉकडाउन के बीच सोशल मीडिया पर कई तरह की अफवाहें चल रही हैं। सोशल मीडिया पर इन दिनों एक खबर तेजी से वायरल हो रही है कि केंद्र सरकार 5 लाख केंद्रीय कर्मचारियों को नौकरी से निकालने की तैयारी कर रही है।

क्या है वायरल-

सोशल मीडिया पर एक अखबार की कटिंग वायरल हो रही है, जिसका शीर्षक है- ‘5 लाख केंद्रीय कर्मियों को बाहर करने की तैयारी’। इस खबर में दावा किया जा रहा है कि केंद्र सरकार 5 लाख केंद्रीय कर्मचारियों को नौकरी से निकालने की तैयारी कर रही है। यह मैसेज व्हाट्सऐप और फेसबुक पर काफी शेयर किया जा रहा है।

क्या है सच-

वायरल खबर झूठी है। भारत सरकार की प्रेस इंफॉर्मेशन ब्यूरो (PIB) ने वायरल दावे का खंडन किया है। PIB फैक्ट चेक के ट्विटर हैंडल से लिखा गया, ‘यह आर्टिकल निराधार और गलत है। भड़काने वाली ऐसी खबरों से सावधान रहें। आगे बताया गया है कि यह फेक न्यूज है। सरकार ऐसे किसी प्रस्ताव पर विचार नहीं कर रही है।’

ये भी पढ़ें
महाराष्ट्र के 5 शहरों में '112' एकल आपातकालीन हेल्पलाइन सेवा शुरू की गई