गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. फैक्ट चेक
  4. is modi government giving job to one member of each family, fact check
Written By
Last Updated : सोमवार, 12 जुलाई 2021 (13:04 IST)

Fact Check: क्या वाकई हर परिवार के एक सदस्य को नौकरी दे रही मोदी सरकार? जानिए पूरा सच

Fact Check: क्या वाकई हर परिवार के एक सदस्य को नौकरी दे रही मोदी सरकार? जानिए पूरा सच - is modi government giving job to one member of each family, fact check
सोशल मीडिया पर इन दिनों ‘एक परिवार एक नौकरी’ नाम की एक कथित सरकारी योजना चर्चा का विषय बनी हुई है। कुछ यूट्यूब वीडियोज में इस योजना का जिक्र करते हुए दावा किया जा रहा है कि केंद्र सरकार इसके तहत हर परिवार के एक सदस्य को रोजगार मुहैया कराएगी। हालांकि, यह खबर पूरी तरह से फेक है। केंद्र सरकार ने ऐसी कोई योजना शुरू नहीं की है।

केन्द्र सरकार की पॉलिसी/स्कीम्स/विभाग/मंत्रालयों को लेकर गलत सूचना को फैलने से रोकने के लिए काम करने वाले PIB फैक्ट चेक (PIB Fact Check) ने ट्वीट कर इस फेक खबर के बारे में लोगों को जागरुक किया है।



PIB फैक्ट चेक ने अपने ट्वीट में लिखा है, “एक यूट्यूब चैनल पर दावा किया जा रहा है कि केंद्र सरकार द्वारा "एक परिवार एक नौकरी योजना" के तहत हर परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाएगी। यह दावा फ़र्ज़ी है। केंद्र सरकार द्वारा ऐसी कोई योजना नहीं चलाई जा रही है।”
ये भी पढ़ें
हिमाचल में जलप्रलय, धर्मशाला में बादल फटा, तेज बहाव में बही गाड़ियां