शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. फैक्ट चेक
  4. Has modi govt banned new vacancies/jobs, fact check
Written By
Last Updated : मंगलवार, 15 जून 2021 (12:37 IST)

Fact Check: क्या केंद्र सरकार ने नई भर्तियों पर लगाई रोक? जानिए वायरल VIDEO का सच

Fact Check: क्या केंद्र सरकार ने नई भर्तियों पर लगाई रोक? जानिए वायरल VIDEO का सच - Has modi govt banned new vacancies/jobs, fact check
सोशल मीडिया पर एक खबर वायरल हो रही है कि भारत सरकार ने नई सरकारी नौकरियों पर प्रतिबंध लगा दिया है। न्यूज चैनल News 24 के एक वीडियो को शेयर करते हुए यह दावा किया जा रहा है। इस वीडियो में न्यूज एंकर वित्त मंत्रालय के एक मेमोरेंडम का जिक्र करते हुए कहता है कि केंद्र सरकार ने नई नौकरियों/पदों पर रोक लगा दी है।

क्या हो रहा वायरल-

वीडियो शेयर करते हुए एक यूजर ने लिखा, “अच्छे दिन दिखाने वाले पीएम नरेंद्र मोदी जी की सरकार ने अब रोज़गार देने से हाथ खड़े कर दिए हैं। किसी तरह की भी नौकरी/वैकेंसी केंद्र सरकार नहीं देगी। अगर नौकरी के लिए अप्लाई किया है तो अब वह भी रिजेक्ट हो जाएगा। सरसों/रिफाइंड तेल के भी दाम आसमान छू रहे हैं। पकौड़ा रोजगार भी गया नौकरी भी गई।”



क्या है इस वीडियो की सच्चाई-

पड़ताल शुरू करते हुए हमने गूगल पर संबंधित कीवर्ड्स की मदद से सर्च किया लेकिन हमें ऐसी कोई रिपोर्ट नहीं मिली, जिसमें सरकार द्वारा नई सरकारी नौकरियों पर प्रतिबंध लगाने की बात कही गई हो। अगर इस तरह का फैसला केंद्र द्वारा लिया गया होता तो यह खबर मीडिया में जरूर होती।

पड़ताल के दौरान हमने पाया कि News 24 के इस वीडियो को साल 2020 में भी फेसबुक और ट्विटर पर तेजी से शेयर किया गया था।





साथ ही, हमें 5 सितंबर 2020 को वित्त मंत्रालय द्वारा किया गया एक ट्वीट मिला। इस ट्वीट के जरिए मेमोरेंडम को लेकर स्पष्टीकरण जारी किया गया था। वित्त मंत्रालय ने ट्वीट के ज़रिए बताया कि भारत सरकार ने सरकारी पदों पर पाबंदी नहीं लगाई है। यूपीएससी, एसएससी, आरआरबी जैसी सरकारी एजेंसियों में भर्ती प्रकिया पहले की तरह ही जारी रहेगी।



प्रेस इंफॉर्मेशन ब्यूरो (PIB) ने भी ट्वीट कर वायरल वीडियो को भ्रामक बताया था।


ये भी पढ़ें
बड़ी खबर, दिल्ली में होटल, रेस्तरां में नहीं परोसी जाएगी शराब