शुक्रवार, 25 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. वेब-वायरल
  4. girl tests loyalty boyfried porn star
Written By

#WebViral लड़की ने बॉयफ्रेंड की ईमानदारी जांचने भेजी पॉर्न स्टार, हुई बड़ी गलती! (वीडियो)

girl
टीवी पर उस शो की याद आपको भी होगी जिसमें लोग अपने पार्टनर की ईमानदारी का टेस्ट कराने के लिए एक खास टीम की मदद लेते थे। उसमें कुछ साथी निकलते थे खरे तो कुछ साबित होते थे खोटा सिक्का। इस तरह के प्रोग्राम विदेशों में भी चलते हैं। यूट्यूब चैनल पर एक प्रोग्राम है 'टू कैच ए चीटर'। जहां भारतीय प्रोग्राम में लगभग सभी पार्टनर चीटर निकलते थे, इस प्रोग्राम में केस जरा अलग है। 


 
 
सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। एक लड़की ने अपने बॉयफ्रेंड की ईमानदारी परखने के लिए टेस्ट कराया परंतु भेज दिया पॉर्न स्टार को अपने बॉयफ्रेंड के साथ। उसके बाद जो हुआ उससे सोशल मीडिया को आ रहा बड़ा मज़ा। 
 
लड़की को इस टेस्ट में उम्मीद से भी बढकर रिज़ल्ट मिले। लड़का इतना ईमानदार निकला कि उसने पॉर्न स्टार को घास तक नहीं डाली चीटिंग तो दूर की बात है। इसके बाद बॉयफ्रेंड को हकीकत पता चली तो वह गुस्सा हो गया और उसने लड़की का कॉल भी कट कर दिया।  
 


video courtesy : youtube 
ये भी पढ़ें
पाक सेना को भारी पड़ी गोलीबारी, भारतीय जवानों ने दिया करारा जवाब