क्या है वायरल पोस्ट में-
दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष अनिल चौधरी ने यह पोस्टर ट्वीट कर सीएम योगी पर कटाक्ष किया है। उन्होंने लिखा, “मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने कहा था कि उत्तर प्रदेश में रोजगार की कोई कमी नहीं होगी।”
मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने कहा था कि उत्तर प्रदेश में रोजगार की कोई कमी नहीं होगी. pic.twitter.com/X08C2qgWI4
— Anil Chaudhary (@Ch_AnilKumarINC) October 13, 2020
वहीं, कुछ लोग इसे मेरठ से जुड़ा मामला बता रहे हैं।
मेरठ जिले में एक हैरान करने वाली एक पोस्ट वायरल है। इसमें चश्मा पहने एक युवक की फोटो है, जिस पर जोंटी बदमाश लिखा है। पोस्ट में 55 हजार रुपए में हत्या करने से लेकर एक हजार रुपए में धमकाने की बात लिखी है। एक नंबर भी दर्ज है। यह भी लिखा है कि हमारे यहां तसल्ली बख्श काम किया जाता है
— gautam sangwan (@sangwangautamji) October 12, 2020
क्या है सच-
वायरल दावे की पड़ताल में हमें मेरठ पुलिस का एक ट्वीट मिला, जिसमें उन्होंने बताया कि ये मामला मेरठ का नहीं, बल्कि राजस्थान के गंगानगर का है। ट्वीट में मेरठ पुलिस ने लिखा, “यह घटना राजस्थान के गंगानगर की पाई गई है। साल 2019 में फेसबुक पर इसे अपलोड किया गया था। इसका मेरठ और यूपी से कोई लेना-देना नहीं है। इस केस में गलत तरीके से जनपद मेरठ को जोड़कर इसी तरह वायरल करने पर अभियोग पंजीकृत कर न्यूज पोर्टल के एक तथाकथित पत्रकार को जेल भेजा गया है। कृपया तथ्यों से परे जाकर मेरठ या यूपी से जोड़कर अफवाह न फैलाएं और आप इसका तत्काल खंडन करें।”
— MEERUT POLICE (@meerutpolice) October 13, 2020