गुरुवार, 28 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. वेब-वायरल
  4. Did Saddam Husseins dead body not decompose after 12 years of burial, fact check
Written By
Last Updated : सोमवार, 7 सितम्बर 2020 (13:20 IST)

Fact Check: क्या 12 साल बाद भी कब्र से ताजातरीन निकला सद्दाम हुसैन का शव? जानें वायरल VIDEO का सच

Fact Check: क्या 12 साल बाद भी कब्र से ताजातरीन निकला सद्दाम हुसैन का शव? जानें वायरल VIDEO का सच - Did Saddam Husseins dead body not decompose after 12 years of burial, fact check
इराक के पूर्व तानाशाह सद्दाम हुसैन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। दावा किया जा रहा है कि 12 साल बाद जब सद्दाम हुसैन की लाश कब्र से निकाली गई तो उनका शरीर पहले जैसा ही निकला। बता दें, करीब दो दशक तक ईराक पर राज करने वाले तानाशाह सद्दाम हुसैन को 30 दिसंबर 2006 के दिन फांसी पर लटका दिया गया था।

क्या है वायरल-

Mohammad Yaseen kandhari नामक फेसबुक यूजर वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, “इराकी सदर ने 12 साल बाद सद्दाम हुसैन की कब्र मुनतकिल करने के लिए खोदी तो चेहरा उसी तरह तरोताजा ही है”। इस वीडियो को 6500 से अधिक बार शेयर किया जा चुका है और लगभग 2500 लोगों ने इसपर रिएक्ट भी किया है।



क्या है सच-

पड़ताल में हमें वायरल वीडियो का लंबा वर्जन यूट्यूब पर मिला, जिसे 6 जनवरी 2007 में अपलोड किया गया था। यानि ये वीडियो सद्दाम हुसैन को फांसी दिए जाने के 7 दिन बाद अपलोड किया गया था। ये वीडियो सद्दाम हुसैन की अंतिम यात्रा का है और इसमें सद्दाम के शव को दफन होते हुए भी देखा जा सकता है। 9.58 मिनट लंबे इस वीडियो में आपको वायरल वीडियो का पार्ट 6.27 वें मिनट पर देखने को मिलेगा।



बता दें, फांसी पर चढ़ाने के बाद सद्दाम हुसैन के शव को उसके गांव अल अवजा में दफनाया गया था। वहीं, दो साल पहले खबर आई थी कि सद्दाम की कब्र से उसका शव रहस्यमयी तरीके से गायब हो चुका है। उसकी कॉन्क्रीट की टूटी कब्र खाली पड़ी हुई है। सद्दाम का पार्थिव शरीर अब कहां है, इस बात की कोई जानकारी नहीं है।

सद्दाम के शव के गायब होने के पीछे कई दावे किए गए। कोई कहता है कि उसके शव को कब्र से ‍निकालकर किसी ने जला दिया, वहीं किसी का कहना है कि सद्दान की निर्वासित बेटी हाला अपने प्राइवेट जेट से इराक आई थी और चुपचाप शव लेकर जॉर्डन चली गई।

वेबदुनिया ने अपनी पड़ताल में पाया कि सोशल मीडिया पर किया जा रहा दावा वायरल फेक है कि मौत के 12 साल बाद भी सद्दाम हुसैन का शव पहले जैसा ही है। वायरल वीडियो साल 2007 का है।
ये भी पढ़ें
Oppo F17 Pro की बिक्री हुई शुरू, ये हैं ऑफर्स