शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. वेब-वायरल
  4. Did Russian President Putin’s Daughter Die After Taking COVID-19 Vaccine, fact check
Written By
Last Updated : गुरुवार, 20 अगस्त 2020 (12:50 IST)

Fact Check: क्‍या COVID-19 Vaccine की डोज के बाद हो गई पुतिन की बेटी की मौत? जानिए सच

Fact Check: क्‍या COVID-19 Vaccine की डोज के बाद हो गई पुतिन की बेटी की मौत? जानिए सच - Did Russian President Putin’s Daughter Die After Taking COVID-19 Vaccine, fact check
11 अगस्‍त को रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने दावा किया कि उनके देश ने कोरोना वायरस की पहली वैक्सीन ‘Sputnik V’ तैयार कर ली है। साथ ही, पुतिन ने बताया कि उनकी एक बेटी को भी इस वैक्सीन का डोज दिया गया है। अब, सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि कोरोना वैक्‍सीन की दूसरी डोज लेने के बाद पुतिन की बेटी की मौत हो गई है।

क्या है वायरल-

सोशल मीडिया यूजर्स एक आर्टिकल शेयर करते हुए दावा कर रहे हैं कि कोरोना वैक्सीन लगने के बाद पुतिन की बेटी की मौत हो गई है। 15 अगस्त को पब्लिश हुए इस आर्टिकल के मुताबिक, पुतिन की बेटी को वैक्‍सीन के साइड इफेक्‍ट्स हुए और उनकी मौत हो गई है। सूत्रों के हवाले से दावा किया गया कि पुतिन की छोटी बेटी कटरीना को जब दूसरा डोज दिया गया तो उनके शरीर का तापमान बढ़ गया और कुछ ही समय बाद उन्‍हें दौरा पड़ा। डॉक्‍टर वैक्‍सीन के साइड इफेक्‍ट्स को नियंत्रित नहीं कर सके और 14 अगस्‍त की शाम कटरीना को मृत घोषित कर दिया गया।




क्या है सच-

वायरल दावे की पड़ताल शुरू करते हुए इंटरनेट पर कुछ कीवर्ड्स की मदद से सर्च किया तो हमें ऐसे कोई रिपोर्ट नहीं मिली, जो वायरल दावे की पुष्टि कर सके।

पड़ताल जारी रखते हुए हमने रूसी राष्‍ट्रपति के आधिकारिक ट्विटर हैंडल को खंगाला, लेकिन वहां भी इस तरह की कोई खबर नहीं दी गई है।

वहीं, वायरल आर्टिकल जिस वेबसाइट में पब्लिश किया गया है, वह कुछ हफ्तों पहले ही शुरू किया गया है। एक टैरो कार्ड रीडर के एक यू-ट्यूब वीडियो ने भी इसी तरह का दावा किया था। हालांकि, कुछ समय बाद इस वीडियो को डिलीट कर दिया गया।

बताते चलें, 11 अगस्त को कोरोना वैक्‍सीन के बारे में जानकारी देते समय राष्‍ट्रपति पुतिन ने बताया था कि जब उनकी बेटी को वैक्‍सीन का पहला डोज दिया गया तो पहले दिन उसे 100.4 डिग्री बुखार आया। बाद में यह गिरकर 98.6 डिग्री पर पहुंच गया। जब उसे वैक्‍सीन का दूसरा डोज दिया गया तो भी तापमान में हल्‍का इजाफा हुआ लेकिन फिर यह सामान्‍य हो गया। वह ठीक है और अब उसके पास एंटीबॉडीज हैं। हालांकि, अभी तक इस बारे में कोई जानकारी नहीं है कि पुतिन की कौन-सी बेटी को वैक्‍सीन दी गई है। पुतिन की दो बेटियों 35 साल की मारिया और 34 साल की कटरीना के पिता हैं।