बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. The second phase of the Corona vaccine is being tested in Russia
Written By
Last Modified: मंगलवार, 18 अगस्त 2020 (01:43 IST)

रूस में हो रहा Coronavirus वैक्सीन के दूसरे चरण का परीक्षण

रूस में हो रहा Coronavirus वैक्सीन के दूसरे चरण का परीक्षण - The second phase of the Corona vaccine is being tested in Russia
नोवोसिबिर्स्क। रूस का 'स्टेट रिसर्च सेंटर ऑफ वायरोलॉजी एंड बायोटेक्नोलॉजी वेक्टर' कोरोनावायरस (कोविड-19) वैक्सीन के दूसरे चरण का परीक्षण कर रहा है और इसमें भाग ले रहे वालंटियर अच्छा महसूस कर रहे हैं और उन्हें किसी तरह की समस्या नहीं है।

रूस के वाचडॉग रोसपोट्रेबनेड्जर ने सोमवार को यह जानकारी दी। रोसपोट्रेबनेड्जर प्रमुख अन्ना पोपोवा ने कहा, हां, हम दूसरे चरण में पहुंच गए हैं। आज क्लीनिकल परीक्षण किए जा रहे हैं। विशेष प्रक्रिया के माध्यम से चुने गए सभी स्वयं सेवक अच्छा महसूस कर रहे हैं।

जिन लोगों ने वैक्सीन की खुराक ली है उन्हें किसी तरह की समस्या नहीं हुई। यहां तक कि शरीर में जिस जगह पर इंजेक्शन लगाया गया है, वहां पर किसी तरह के निशान भी नहीं हुए। सभी स्वयं सेवकों के शरीर का तापमान भी बिलकुल सामान्य है।

सुश्री पोपोवा ने कहा कि रूस को महामारी के संकट से प्रभावी रूप से निपटने के लिए कोविड-19 के कई वैक्सीन विकसित करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि रूस के वैज्ञानिक वर्तमान में ऐसा ही कर रहे हैं। सुश्री पोपोवा ने कहा, यह बिलकुल निश्चित है कि रूस समेत प्रत्येक देश के पास विभिन्न वैक्सीन होनी चाहिए। वर्तमान समय में हम ऐसा ही कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें
Madhya Pradesh Coronavirus Update : मध्य प्रदेश में Corona संक्रमण के 930 नए मामले, 23 लोगों की मौत