• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. फैक्ट चेक
  4. did Rafale jet crashed during exercise, fact check
Written By
Last Updated : बुधवार, 9 सितम्बर 2020 (12:18 IST)

Fact Check: तकनीकी खामी के चलते क्रैश हुआ राफेल लड़ाकू विमान? जानें ‘Indian Air Force’ के वायरल ट्वीट का सच

Fact Check: तकनीकी खामी के चलते क्रैश हुआ राफेल लड़ाकू विमान? जानें ‘Indian Air Force’ के वायरल ट्वीट का सच - did Rafale jet crashed during exercise, fact check
सोशल मीडिया पर एक खबर तेजी से वायरल हो रही है कि एक्सरसाइज के दौरान तकनीकी खामी के चलते एक राफेल विमान अंबाला एयरफोर्स स्टेशन के पास क्रैश हो गया और इस हादसे में एक पायलट शहीद हो गया। इस दावे के साथ भारतीय वायुसेना का एक कथित ट्वीट शेयर किया जा रहा है।

क्या है वायरल-

ISI नाम के एक ट्विटर हैंडल से भारतीयु वायुसेना के कथित ट्वीट की तस्वीर शेयर कर यही दावा किया गया है।



क्या है सच-

वायरल दावे की पड़ताल के लिए हमने अलग-अलग कीवर्ड्स से इंटरनेट पर सर्च किया, लेकिन हमें कोई प्रामाणिक मीडिया रिपोर्ट नहीं मिली। अगर राफेल लड़ाकू विमान क्रैश हुआ होता और कोई पायलट शहीद होता तो ये एक बड़ी खबर होती और मीडिया उसे रिपोर्ट करती।

वायरल ट्वीट कथित रूप से @IAF_MCC ट्विटर हैंडल से किया गया है, जो वाकई में भारतीय वायुसेना का आधिकारिक ट्विटर हैंडल है। लेकिन जब हमने इस अकाउंट को चेक किया, तो हमें ऐसा कोई ट्वीट नहीं मिला। फिर हमने वायरल ट्वीट को गौर से देखा, तो पाया कि यह ट्वीट एडिट करके बनाया गया है। वायरल ट्वीट में डेट इस तरह लिखा है – ‘04 Sept 20’, जबकि डेट का फॉर्मेट है- ‘Sep 4, 2020’।

वेबदुनिया ने अपनी पड़ताल में पाया कि भारतीय वायुसेना के नाम पर वायरल ट्वीट फर्जी है। वायुसेना की राफेल लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त नहीं हुई है।

ये भी पढ़ें
दक्षिण भारत के 5 राज्यों में कोरोना का कहर, अब तक 20,540 की मौत