Fact Check: कोविड-19 के इलाज को लेकर सर गंगाराम अस्पताल के डॉक्टर का लिखा प्रिस्क्रिप्शन वायरल, जानिए क्या है सच...
सोशल मीडिया पर दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल के लेटरहेड की एक तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें कोरोना मरीजों के संपर्क में आए लोगों के लिए मेडिकल प्रिस्क्रिप्शन लिखा है। साथ ही, कोविड-19 के मरीजों के लिए दवाएं भी बताई गई हैं।
क्या है वायरल-वायरल प्रिस्क्रिप्शन पर लिखा है, ‘आईसीएमआर की गाइडलाइन्स के मुताबिक जो लोग कोविड पॉजिटिव मरीजों के कॉन्टैक्ट में आए हैं, उनको होम आइसोलेशन पर रखा जाए, भले हल्के लक्षण हों। इसमें यह भी लिखा गया है कि सभी लोग, सोशल डिस्टेंसिंग, साफ हाथ रखने और मास्क पहनने के अलावा बचाव के लिए कुछ दवाइयां भी लेते रहें। जिसमें हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन दवा 400 एमजी हफ्ते में एक बार, विटामिन सी दवा 1 ग्राम रोज एक और जिंक टैबलेट 50 एमजी रोज खानी है।
इस प्रिस्क्रिप्शन में आगे लिखा है, ‘अगर बुखार हो तो क्रोसीन या कैल्पॉल 650 एमजी लें तुरंत, अगर गले में दर्द और कफ हो तो सेट्रिजिन 10 एमजी दवा दिन में एक और एलेक्स सिरप 2/3 चम्मच दिन में तीन बार लें।’ इस प्रिस्क्रिप्शन पर डॉ. राज कमल अग्रवाल की मुहर लगी है।
क्या है सच-सर गंगा राम अस्पताल ने वायरल प्रिस्क्रिप्शन को फेक बताया गया है। अस्पताल के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से लिखा गया है, ‘हमारी जानकारी में लाया गया कि किसी ने डॉक्टर के नकली हस्ताक्षर के साथ यह फेक फोटो फैलाई है। सर गंगा राम हॉस्पिटल इंडिया का इससे कोई नाता नहीं है।’