• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. वेब-वायरल
  4. couple found jewellary chair UK
Written By

#webviral जोड़े को 437 रुपए की कुर्सी में मिले हीरे

couple
एक जोड़े ने सिर्फ 437 रुपए में एक कुर्सी खरीदी थी। कई सालों तक दोनों इस बात से अंजान थे कि कुर्सी में छुपा हुए थे हीरे। सोशल मीडिया पर भी हीरे मिलने की यह घटना जमकर वायरल हो रही है। 

 
यूके में एक जोड़े ने धूल से भरी हुई एक कुर्सी सिर्फ 5 पाउंड में खरीदी थी। कई सालों तक दोनों इस बात से अंजान थे कि कुर्सी में 5,000 पाउंड के हीरे छुपे हुए थे। 
 
एंजेला मिल्नर-ब्राउन और उनके पति एंगस को इस बात का अंदाजा नहीं था कि उनकी कुर्सी में क्या छुपा हुआ है। एक नीलामी के दौरान उन्होंने यह कुर्सी खरीदी थी। एंजेला के पति को यह एक हीरे की अंगूठी कुर्सी में मिली। उन्होंने यह अंगूठी अपनी पत्नी को वैलेंटाइन डे पर उपहार में दे दी।