गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. वेब सीरीज न्यूज़
  4. Ajay Singh Chaudhary: I am sure Crackdown season 2 will come soon!
Written By
Last Updated : मंगलवार, 8 दिसंबर 2020 (15:41 IST)

मुझे यकीन है ‘क्रैकडाउन’ का दूसरा सीजन जल्द आएगा: अजय सिंह चौधरी

मुझे यकीन है ‘क्रैकडाउन’ का दूसरा सीजन जल्द आएगा: अजय सिंह चौधरी - Ajay Singh Chaudhary: I am sure Crackdown season 2 will come soon!
एक्टर अजय सिंह चौधरी वेब सीरीज ‘क्रैकडाउन’ को मिल रही प्रतिक्रिया से बेहद खुश हैं। फैंस ने उनके इस थ्रिलर को काफी पसंद किया है और इसे अब तक 50 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं। एक्टर को उम्मीद है कि सीरीज का दूसरा सीजन भी जल्द आएगा।

सीरीज के बारे में अजय कहते हैं, “यह सीरीज मेरे लिए एक अलग तरह का अनुभव था। मैं पहली बार वेब में काम कर रहा था। साथ ही, जिस तरह का काम, रोल, डायरेक्टर व टीम मिली, वह सब सपने के सच होने जैसा था। मैं बहुत खुश हूं कि लोगों ने इसे पसंद किया और इसे देखा और इसने 50 मिलियन व्यूज को पार कर लिया है और यह बढ़ते ही जा रहा है। मुझे यकीन है कि अगला सीजन जल्द ही आएगा। मेरी सबसे बड़ी सीख यह है कि जब आप किसी भी चीज को बहुत डेडिकेशन के साथ करते हैं, जैसे इस टीम ने किया है, तो दर्शकों को वह महसूस होता है और वो इसे देखते हैं और इसे प्यार देते हैं।

एक्टर के काम को न केवल उनके फैंस बल्कि टीम ने भी काफी पसंद किया है। उन्होंने कहा, “शूटिंग के दौरान मिली प्रतिक्रियाएं भी अद्भुत थी। मेरे को-स्टार्स और डायरेक्टर अपूर्व लाखिया ने मुझे शूटिंग के दौरान कहा कि मेरा काम शानदार है। एडिटिंग के बाद भी उन्होंने मुझे कॉल किया और मैसेज किया कि मेरा काम बहुत अच्छा है। वह मेरे लिए एक अवॉर्ड की तरह था। जो मुझे आगे बढने के लिए प्रेरित करता है। जब डायरेक्टर ऐसी प्रतिक्रिया देते हैं तो यह एक बड़ी बात है। मेरे सभी दोस्तों, परिवार, फैंस ने भी मेरे काम की तारीफ की और इसलिए मैं बहुत खुश हूं।”
 
बताते चलें कि अजय सिंह चौधरी ने सीरीज में हामिद शेख का किरदार निभाया है।
ये भी पढ़ें
‘वंडर वुमन 1984’ मेरी सबसे मुश्किल फिल्म है: गैल गैडोट