• Webdunia Deals
  1. धर्म-संसार
  2. व्रत-त्योहार
  3. वसंत पंचमी
  4. Poem on Vasant
Written By WD

वीरों का कैसा हो वसंत - सुभद्रा कुमारी चौहान

Poem on Vasant
FILE

 

वीरों का कैसा हो वसंत?

आ रही हिमाचल से पुकार,

है उदधि गरजता बार-बार,

प्राची पश्चिम भू-नभ अपार,

 

सब पूछ रहे हैं दिग्‌-दिगन्त,

वीरों का कैसा हो वसंत?

फूली सरसों ने दिया रंग,

मधु लेकर आ पहुँचा अनंग,

 

वधु वसुधा पुलकित अंग-अंग,

हैं वीर वेश में किन्तु कन्त,

 

वीरों का कैसा हो वसंत?

 

भर रही कोकिला इधर तान,

मारू बाजे पर उधर गान,

है रंग और रण का विधान,

मिलने आए हैं आदि अंत,

 

वीरों का कैसा हो वसंत?

 

गल बाहें हों या हो कृपाण,

चल चितवन हो या धनुषबाण,

हो रस विलास या दलित त्राण,

अब यही समस्या है दुरंत,

 

वीरों का कैसा हो वसंत?

 

कह दे अतीत अब मौन त्याग

लंके तुझमें क्यों लगी आग?

ऐ कुरुक्षेत्र! अब जाग जाग,

बतला अपने अनुभव अनन्त!

 

वीरों का कैसा हो वसंत?

 

हल्दी घाटी के शिला खंड,

ऐ दुर्ग सिंहगढ़ के प्रचंड,

राणा सांगा का कर घमंड,

दे जगा आज स्मृतियां ज्वलंत,

 

वीरों का कैसा हो वसंत?

 

भूषण अथवा कवि चन्द नहीं,

बिजली भर दे वह छंद नहीं,

है कलम बंधी स्वच्छंद नहीं,

फिर हमें बतावे कौन हंत!

 

वीरों का कैसा हो वसंत?