12 फरवरी : हग डे पर याद रखें 6 जरूरी टिप्स
जिंदगी रहे या फिर मौत हो नसीब
मेरे तो दोनों जहां तेरी बाहों में है
वाकई प्यार करने वालों के तो दोनो जहां उनके दिलबर की बाहें ही हैं। फिर चाहे जिंदगी रहे या फिर मौत आए किसे फिक्र होगी। क्योंकि बिछड़ने का तो सवाल ही नहीं है। लेकिन अपने वेलेंटाइन को बाहों में लेने से पहले ये टिप्स जरूर पढ़ लें -
तो अब देर किस बात की, इन टिप्स पर अमल करते हुए दे दीजिए अपने प्यार को जादू की झप्पी।