शनिवार, 19 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. चुनाव-2012
  4. »
  5. उत्तरप्रदेश
Written By भाषा

पुलिस से भिड़े सपा समर्थक

उत्तर प्रदेश विधानसभा 2012
PR
उत्तर प्रदेश विधानसभा के लिए हुए चुनाव में फिरोजाबाद सदर सीट पर भाजपा से 2015 मतों से पराजित समाजवादी पार्टी उम्मीदवार के समर्थकों ने पुनर्मतगणना की मांग को लेकर राष्ट्रीय राजमार्ग जाम कर दिया और उन्हें हटाने पहुंची पुलिस पर पथराव किया तथा गोलियां चलाई। इस संघर्ष में दो लोग घायल हुए हैं, जिनमें एक बच्चा शामिल है।

जिला पुलिस अधीक्षक मंजिल सैनी ने बताया कि पुनर्मतगणना की मांग को लेकर सपा उम्मीदवार अजीम भाई के समर्थकों ने नगला बरी इलाके में राष्ट्रीय राजमार्ग जाम कर दिया और उन्हें समझा-बुझा कर हटाने पहुंची पुलिस के जवानों के साथ हाथापाई की।

रास्ता जाम किए लोगों को उग्र होते देख पुलिस को हल्का बल प्रयोग किया और आंसूगैस के गोले छोड़े, जिसके बाद लोग तो वहां से तितर बितर हो गए, मगर बदले में पुलिस पर जमकर पथराव किया और फायरिंग भी की, जिसमें 22 वर्षीय शानू नाम का युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।

उन्होंने बताया कि इस घटना में दस साल के एक बच्चे को भी सिर में गंभीर चोटें आई हैं, मगर चोट की वजह अभी ज्ञात नहीं हो सकी है।

मंजिल ने बताया है कि दोनों घायलों को इलाज के लिए आगरा भेजा गया है और इलाके में व्याप्त तनाव के मद्देनजर वहां बड़ी संख्या में सुरक्षाकर्मी तैनात कर दिए गए हैं ,हालांकि स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है। (भाषा)