बुधवार, 18 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. चुनाव-2012
  4. »
  5. उत्तरप्रदेश
Written By भाषा
Last Modified: कानपुर , सोमवार, 13 फ़रवरी 2012 (14:21 IST)

तरक्की पसंद मुसलमान कांग्रेस के साथ-अजहरुद्दीन

तरक्की पसंद मुसलमान कांग्रेस के साथ-अजहरुद्दीन -
क्रिकेटर से राजनेता बने सांसद मो अजहरूददीन का मानना है कि उत्तर प्रदेश का तरक्की पसंद मुसलमान इस बार विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को खुला समर्थन दे रहा है क्योंकि उसे लगता है कि उसकी तरक्की और खुशहाली केवल कांग्रेस पार्टी ही वापस दिला सकती है।

कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवारों के लिए रोड शो पर निकले मुरादाबाद के सांसद मो अजहरुद्दीन ने कहा कि मैं मानता हूं कि उत्तर प्रदेश के मुसलमान को पढ़ लिखकर समाज की मुख्य धारा में आना चाहिए। अगर मुसलमान का बच्चा पढ़ेगा नहीं तो आगे नहीं बढ़ पाएगा क्योंकि कोई भी कौम शिक्षा के बिना तरक्की नहीं कर सकती। शिक्षा की रौशनी से उनकी सोच भी बड़ी होगी और वह अपने साथ साथ मुल्क को भी तरक्की की राह पर ले जाएगा।

उन्होंने कहा कि चुनाव प्रचार के दौरान मुस्लिम बहुल क्षेत्रों में उन्होंने यह शिद्दत से महसूस किया कि प्रदेश का तरक्की पसंद मुसलमान अपनी तरक्की और खुशहाल भविष्य के लिए कांग्रेस पार्टी को समर्थन कर रहा है क्योंकि पिछले 22 वर्ष में मुसलमानों को यह एहसास हो गया कि कांग्रेस के सत्ता में आने पर ही उसे खुशहाली हासिल होगी।

अजहर ने कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा शिक्षा, रोजगार और विकास की अनेक योजनायें पूरे देश की जनता के लिए बनाई और कार्यान्वित की जाती हैं, लेकिन मुसलमानों को ऐसी किसी योजना का लाभ नहीं मिल पाता है क्योंकि उन्हें इसके बारे में जानकारी ही नहीं होती। (भाषा)