मंगलवार, 29 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. चुनाव-2012
  4. »
  5. उत्तरप्रदेश
Written By भाषा
Last Modified: बदायूं , रविवार, 19 फ़रवरी 2012 (22:21 IST)

चुनाव आयोग की हैसियत खत्म-आजम खान

यूपी विधानसभा चुनाव
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव आजम खान ने कहा है कि केन्द्र सरकार के मंत्री और कांग्रेसी नेता चुनाव आयोग का मजाक उड़ा रहे हैं और अब उसकी कोई हैसियत नहीं रह गई।

खान ने ककराला कस्बे में आयोजित एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस के दिग्विजयसिंह, सलमान खुर्शीद और बेनी प्रसाद वर्मा चुनाव आयोग का मजाक बना रहे हैं और आयोग ने उस तरफ से आंखें बंद कर रखी हैं। उन्होंने कहा कि इससे लगता है कि चुनाव आयोग का दबदबा और हैसियत खत्म हो गई है और वह केन्द्र सरकार के निर्देश पर काम कर रहा है।

खान ने प्रदेश प्रशासन पर सत्तारूढ़ बसपा का एजेंट बनकर काम करने का आरोप लगाया और कहा कि सरकार के इशारे पर बसपा कार्यकर्ताओं को प्रताड़ित किया जा रहा है। (भाषा)