बुधवार, 30 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. चुनाव-2012
  4. »
  5. उत्तरप्रदेश
Written By भाषा
Last Modified: औरैया , रविवार, 19 फ़रवरी 2012 (23:47 IST)

कांग्रेस ने दिल्ली लूटी, बसपा ने लखनऊ-गडकरी

यूपी विधानसभा चुनाव
FILE
भाजपा अध्यक्ष नितिन गडकरी ने कांग्रेस, बसपा को भ्रष्टाचारी व सपा को अत्याचारी करार देते हुए आरोप लगाया है कि कांग्रेस दिल्ली में तो बसपा लखनऊ में लूटमार कर रही है।

गडकरी ने दिबियापुर में भाजपा प्रत्याशी शिवप्रताप राजपूत के समर्थन में आयोजित चुनावी सभा में खुद को किसान का बेटा बताते हुए अपनी बात शुरू की।

यूपी की बदहाली पर चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि यहां की जमीन देखकर दूसरे प्रदेशों को ईर्ष्या होती है, लेकिन गंदी सियासत करने वालों ने इसे इस दशा में पहुंचा दिया कि कोई व्यक्ति खुश नहीं है।

अटल सरकार की उपलब्धियों का जिक्र करने के साथ ही उन्होंने मौजूदा केन्द्र सरकार और प्रदेश सरकार की जमकर खिल्ली उड़ाई।

गडकरी ने कहा कि बटला हाउस प्रकरण उठाते हुए सवाल किया कि आखिर आतंकियों की मौत पर ही सोनिया के आंसू क्यों आते हैं। शहादत देने वाले पंडित मोहनचंद्र शर्मा के परिवार की वे लोग चिंता क्यों नहीं करते।

भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि नेहरू से लेकर राहुल गांधी तक गरीबी हटाओ का नारा दे रहे हैं, लेकिन अब तक गरीबी क्यों नहीं हटी। उन्होंने इसके लिए जनता को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि जब तक जाति की सियासत होगी तब तक विकास नहीं होगा और न ही यूपी की तस्वीर सुधरेगी।

सपा शासन में हुए अत्याचार व कांग्रेस, बसपा सरकार के भ्रष्टाचार के प्रमुख बिन्दुओं को उठाते हुए गडकरी ने राम मन्दिर निर्माण का वादा भी दोहराया और यह भी घोषणा की कि भाजपा पिछड़े वर्ग के आरक्षण में कटौती नहीं होने देगी। (भाषा)