Last Modified: बिजनौर ,
बुधवार, 15 फ़रवरी 2012 (14:59 IST)
उम्र में गड़बड़ी से प्रत्याशी का नामांकन रद्द
बिजनौर विधानसभा सीट से पीस पार्टी के प्रत्याशी का नामांकन सिर्फ इसलिए निरस्त हो गया, क्योंकि उनकी उम्र 68 वर्ष की जगह 18 वर्ष दर्ज कर दी गई।
कालीकट विश्वविद्यालय के कुलपति रहे डॉ. इकबाल को पीस पार्टी ने बिजनौर विधानसभा सीट से अपना प्रत्याशी बनाया था।
मंगलवार शाम जांच के दौरान उनका नामांकन इसलिए निरस्त कर दिया गया क्योंकि उम्र के कालम में 68 वर्ष की जगह उनकी उम्र 18 वर्ष दर्ज कर दी गई थी। 25 वर्ष से कम उम्र का व्यक्ति विधानसभा चुनाव नहीं लड़ सकता। (भाषा)