बुधवार, 18 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. चुनाव-2012
  4. »
  5. उत्तरप्रदेश
Written By भाषा

‘नवाबों के शहर’ में राहुल का रोड शो

‘नवाबों के शहर’ में राहुल का रोड शो -
FILE
उत्तरप्रदेश में कांग्रेस को सत्ता में वापस लाने की कोशिश में जुटे कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी ने राजधानी लखनऊ में ‘जिंदाबाद’ के नारों और फूलों की बारिश के बीच विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में रोड शो किया।

राहुल ने अमौसी हवाई अड्डे पर तीन रंगों से रंगी तथा प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी तथा अपनी फोटो छपी विशेष बस से अपना बहुप्रतीक्षित रोड शो शुरू किया।

रोडशो की बस पर लखनऊ की विभिन्न विधानसभा सीटों से कांग्रेस के प्रत्याशी भी सवार थे और वाहन जिस विधानसभा क्षेत्र से गुजरता, उस इलाके से पार्टी का प्रत्याशी राहुल के पीछे खड़ा हो जाता।

बस के दरवाजे पर खड़े राहुल ने जनता का अभिवादन स्वीकार किया और इस दौरान उन्होंने करीब 34 किलोमीटर का सफर किया। रोड शो में दोपहिया तथा चार पहिया वाहनों पर सवार पार्टी कार्यकर्ताओं ने भी शिरकत की।

राहुल का वाहन पुराने लखनउ के व्यस्त बाजार तथा भीड़-भाड़ इलाकों से भी गुजरा, जहां अनेक लोगों ने उन्हें फूल मालाएं भेंट कीं और हाथ मिलाया। इस बीच, चुनाव आयोग के पर्यवेक्षकों की भी राहुल के रोड शो पर निगाह रही।

कांग्रेस के सूत्रों के मुताबिक, राजधानी में कल राहुल की दो जनसभाओं के बाद आज हुआ रोड शो खासा कामयाब रहा। राहुल इससे पहले वर्ष 2009 में भी लखनऊ में रोड शो कर चुके हैं। वह राज्य में जारी विधानसभा चुनाव में अब तक करीब 52 जिलों के 250 विधानसभा क्षेत्रों में 100 जनसभाओं को सम्बोधित कर चुके हैं। (भाषा)