Last Modified: सोरांव ,
शनिवार, 11 फ़रवरी 2012 (20:32 IST)
भाजपा, सपा, बसपा का सिर्फ वोटबैंक पर ध्यान-राहुल
मायावती सरकार की सहानुभूति गरीब किसानों की अपेक्षा ‘धनी बिल्डरों’ के प्रति अधिक रहने का दावा करते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आज भाजपा, सपा और बसपा पर आरोप लगाया कि उत्तर प्रदेश में सत्ता में रहने पर उन्होंने सिर्फ अपने अपने ‘वोटबैंक’ पर ध्यान दिया और आम लोगों की उपेक्षा की।
राहुल ने कहा कि आम तौर पर चुनावों से परिवर्तन का रास्ता प्रशस्त होता है। उत्तर प्रदेश में पिछले 22 साल के दौरान कई चुनाव हुए, लेकिन कोई परिवर्तन महसूस नहीं किया गया। इसकी वजह यह रही कि राज्य में उन दलों का शासन रहा जिनकी दिलचस्पी सिर्फ अपने वोटबैंक में थी जो आम तौर पर कुल आबादी का 10 प्रतिशत से अधिक नहीं है।
इलाहाबाद से करीब 25 किलोमीटर यहां एक चुनावी सभा में राहुल ने कहा कि इसके फलस्वरूप वे आम लोगों और उनके मुद्दों से पूरी तरह से दूर हो गए। उन्होंने 2004 के आम चुनावों में ‘इंडिया शाइनिंग’ नारा उछालने के लिए भाजपा की आलोचना करते हुए कहा कि इससे प्रदर्शित होता है कि पार्टी नेतृत्व ने आम लोगों की ओर ध्यान नहीं दिया जो अपनी जरूरतों के लिए संघर्ष कर रहे थे।
मायावती सरकार को आड़े हाथों लेते हुए राहुल ने कहा कि बसपा सुप्रीमो ऐसी सरकार चला रही हैं जो ‘गरीब किसानों की अपेक्षा धनी बिल्डरों के प्रति अधिक सहानुभूति रखती है।’ (भाषा)