Last Modified: रायबरेली ,
शनिवार, 18 फ़रवरी 2012 (00:18 IST)
प्रियंका ने उड़ाया यूपी सरकार का मजाक
PTI
कांग्रेस की स्टार प्रचारक प्रियंका गांधी वाड्रा ने प्रदेश सरकार का मजाक उड़ाते हुए यहां कहा कि उसे आम जनता की तकलीफें केवल चुनाव के मौके पर याद आती हैं।
प्रियंका ने एक चुनावी जनसभा में कहा, ‘मैंने सुना है कि इस इलाके की नहर में दो दिन से पानी आ रहा हैं, जिससे लगता है कि आपको पानी की जरुरत केवल चुनाव के मौके पर ही पड़ती है।’
उन्होंने कहा कि केन्द्र की तमाम कोशिशों के बावजूद प्रदेश सरकार की बेरुखी के कारण इस अंचल का विकास नहीं हो पा रहा है।
प्रियंका ने अपने आरोप के समर्थन में उदाहरण देते हुए कहा बिजली के खम्भे है और उन पर तार भी मौजूद है, मगर बिजली नहीं है क्योंकि यह राज्य सरकार की जिम्मेदारी है। केन्द्र सरकार खाद भेजती है, मगर राज्य सरकार अपनी जिम्मेदारी ठीक से नहीं निभाती और वह आप तक नहीं पहुंचती।
उन्होंने सवाल किया क्या आपने कभी सोचा है कि आपकी सांसद सोनिया गांधी के इतना कुछ करने और केन्द्र सरकार की सहायता के बावजूद हम इतने पिछड़े क्यों हैं।
इसी क्रम में उन्होंने कहा कि विकास में चार पक्षों की भागीदारी होती है, विधायक और सांसद तथा प्रदेश एवं केन्द्र सरकार चारों में तालमेल जरुरी है।
प्रियंका ने कहा सोनिया जी ने आपके इलाके में उद्योग लाने की कोशिश की और उन्हें आपकी राज्य सरकार से लड़ना पड़ा यह उद्योग आपके लिए थे, मगर बावजूद इसके आपकी ही राज्य सरकार से लड़ना पड़ा।
उन्होंने कहा बीते 22 वर्षों के दौरान आपने समाजवादी पार्टी पर भरोसा किया, पर अराजकता मिली, बसपा पर भरोसा किया तो भ्रष्टाचार मिला..आज का अखबार पढ़िए, केन्द्र से स्वास्थ्य योजना के लिए भेजे गए पैसे का लाभ जनता तक नहीं पहुंचा। (भाषा)