• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. विधानसभा चुनाव 2017
  3. उत्तराखंड
  4. Modi and Shah becomes BJP star campaigners in Uttarakhand
Written By
Last Modified: देहरादून , बुधवार, 25 जनवरी 2017 (15:30 IST)

मोदी, शाह उत्तराखंड में भाजपा के स्टार प्रचारक

Uttarakhand Poll
देहरादून। उत्तराखंड में 15 फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनावों में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, भाजपा अध्यक्ष अमित शाह सहित भाजपा के 40 स्टार प्रचारक पार्टी के पक्ष में माहौल बनाने के लिए जनसभाएं करेंगे।
 
भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह द्वारा चुनाव आयोग को सौंपी गई सूची के मुताबिक प्रधानमंत्री और शाह के अलावा केंद्रीय वित्तमंत्री अरुण जेटली, रक्षामंत्री मनोहर पर्रिकर, कपड़ा मंत्री मंत्री स्मृति ईरानी, केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद, केंद्रीय कृषिमंत्री राधा मोहन सिंह तथा मथुरा से लोकसभा सांसद हेमा मालिनी भी पार्टी के लिए स्टार प्रचारक की भूमिका निभाएंगे।
 
इनके अतिरिक्त प्रदेश के 4 पूर्व मुख्यमंत्रियों भुवन चंद्र खंडूरी, भगतसिंह कोशियारी, रमेश पोखरियाल निशंक, विजय बहुगुणा तथा चौबटटाखाल से विधानसभा चुनाव लड़ रहे सतपाल महाराज को भी पार्टी के स्टार प्रचारकों की सूची में सम्मिलित किया गया है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
इन 5 कारणों से भारत है, सारे जहां से अच्छा