• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. उत्तर प्रदेश
  4. ‍gorakhnath mandir attack : murtuza abbasi planning to escape to syria
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 8 अप्रैल 2022 (09:33 IST)

गोरखनाथ मंदिर हमले के आरोपी मुर्तजा का खुलासा, सीरिया जाकर होना चाहता था ISIS में भर्ती

गोरखनाथ मंदिर हमले के आरोपी मुर्तजा का खुलासा, सीरिया जाकर होना चाहता था ISIS में भर्ती - ‍gorakhnath mandir attack : murtuza abbasi planning to escape to syria
लखनऊ। गोरखनाथ मंदिर परिसर में हमला करने वाला अहमद मुर्तजा अब्बासी कट्टरपंथियों से इस कदर प्रभावित था कि उसे अपनी जान की परवाह भी नहीं थी। वह नेपाल के रास्ते सीरिया जाकर ISIS में भर्ती होना चाहता था।
 
दावा किया जा रहा है कि मुर्तजा ने मुंबई में अपना पासपोर्ट भी बनवाया था और कुछ माह पूर्व वह दुबई भी गया था। ATS मुर्तजा के बैंक खातों व सीरिया भेजी गई रकम की भी जांच कर रही है।
 
मुर्तजा के दो वीडियो सामने आए हैं, जिसमें वह खुद गोरखनाथ मंदिर में हमले के पीछे नागरिकता संशोधन कानून (CAA) व नेशनल रजिस्टर फार सिटीजन (NRC) को लेकर उसके भीतर भरे गुस्से के चलते यह कदम उठाने की बात मान रहा है। दोनों वीडियो रविवार को मंदिर परिसर में हुए हमले की घटना के बाद के बताए जा रहे हैं।
 
मुर्तजा वीडियो में कर्नाटक का भी जिक्र कर रहा है, जिससे उसका इशारा हिजाब प्रकरण से है। अब जांच एजेंसियां मुर्तजा के उन साथियों को तलाशने की है, जो उसकी तरह कट्टरपंथियों के संपर्क में हैं। एटीएस कई युवकों से पूछताछ कर रही है।
 
एक वीडियो में मुर्तजा हमले से पहले नेपाल से आने व 450-500 रुपए में हमले में प्रयुक्त हथियार खरीदने की बात भी स्वीकार कर रहा है। पुलिस की गतिविधियों की भनक लगने पर मुर्तजा हड़बड़ा गया था और उसने गोरखनाथ मंदिर पर हमले की योजना बना डाली।
ये भी पढ़ें
6 साल में बनाए 3 करोड़ से ज्यादा घर, पीएम आवास योजना पर क्या बोले नरेंद्र मोदी?