शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. उत्तर प्रदेश
  4. Gorakhpur mandir attack : Keshav Prasad morya gets angry on akhilesh statement
Written By
Last Modified: गुरुवार, 7 अप्रैल 2022 (11:08 IST)

गोरखपुर मंदिर अटैक : अखिलेश के बयान से केशव प्रसाद मौर्य नाराज, लगाया आतंकियों से संबंध रखने का आरोप

गोरखपुर मंदिर अटैक : अखिलेश के बयान से केशव प्रसाद मौर्य नाराज, लगाया आतंकियों से संबंध रखने का आरोप - Gorakhpur mandir attack : Keshav Prasad morya gets angry on akhilesh statement
लखनऊ। गोरखपुर मंदिर अटैक मामले में सपा प्रमुख अखिलेश यादव के बयान से यूपी के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य खासे नाराज हैं। उन्होंने सपा और अखिलेश पर आतंकियों से संबंध रखने का भी आरोप लगाया। 
समाचार एजेंसी एएनआई ने मौर्य के हवाले से कहा कि अखिलेश यादव जी और समाजवादी पार्टी का हमेशा से आतंकवादियों से रिश्ता है। उन्होंने 2013 के आतंकी हमलों के मामले वापस ले लिए। गोरखनाथ मंदिर पर हमला सामान्य नहीं है, यह बहुत गंभीर है। मैं आतंकवादियों का मनोबल बढ़ाने के उनके प्रयासों की निंदा करता हूं।

मौर्य ने कहा कि अखिलेश को एक आरोपी पर खुलेआम टिप्पणी नहीं करनी चाहिए। वह पूर्व सीएम हैं। हमारे सुरक्षाकर्मियों ने उसे आतंकवादी संगठनों से जुड़े होने के बाद अपनी जान जोखिम में डालकर पकड़ लिया। उनका बयान निंदनीय है। समाजवादी पार्टी आने वाले समय में 'समाप्त' पार्टी बन जाएगी।
Koo App
अखिलेश जी को एक आरोपी पर खुलेआम टिप्पणी नहीं करनी चाहिए। वह पूर्व सीएम हैं। हमारे सुरक्षाकर्मियों ने उसे व आतंकवादी संगठनों से जुड़े होने के बाद अपनी जान जोखिम में डालकर पकड़ा है। उनका बयान अत्यंत निंदनीय व दु:खद है। समाजवादी पार्टी बनेगी समाप्त पार्टी: मा0 उप मुख्यमंत्री श्री @kpmaurya1 जी Via @ANINewsUP - Dy Chief Minister GoUP (@DyCMGoUP) 7 Apr 2022
अखिलेश यादव ने आरोप लगाया था कि भाजपा बात को खींच देती है। सपा नेता ने आरोपी अहमद मुर्तजा अब्बासी के मानसिक रोगी होने पर ध्यान देने की बात कही थी।
ये भी पढ़ें
बड़े शेयरों में गिरावट से सेंसेक्स 354 अंक टूटा, निफ्टी भी 17,700 के स्तर पर पहुंचा