बड़ी खबर, जनसंख्या नियंत्रण पर कानून लाएगी योगी सरकार, 2 से अधिक बच्चे वालों को नहीं मिलेगा सरकारी सुविधाओं का लाभ
लखनऊ। उत्तरप्रदेश में जल्द जनसंख्या नियंत्रण कानून लागू हो सकता है। मीडिया खबरों के मुताबिक राज्य की योगी सरकार जल्द ही कानून लाने की तैयारी कर रही है। विधि आयोग ने कानून को लेकर मसौदा बनाना शुरू कर दिया है।
अगले 2 महीने में आयोग अपनी रिपोर्ट राज्य सरकार को सौंपेगा। अगर यह कानून लागू होता है तो सिर्फ 2 बच्चे वालों को ही सरकारी सुविधाओं का फायदा मिलेगा। मीडिया खबरों के मुताबिक विधि आयोग जनसंख्या नियंत्रण कानून पर लगातार काम कर रहा है।
इस नए कानून से दो से अधिक बच्चे के माता-पिता को सरकारी सुविधाओं या मिलने वाली सब्सिडी में कटौती पर विचार किया जा रहा है।
आयोग बढ़ती जनसंख्या से पैदा हो रही बेरोजगारी व सरकारी योजनाओं का लाभ मिलने में आ रही समस्याओं का भी अध्ययन कर रहा है।