मेरठ : प्रेमी-प्रेमिका की गोली लगने से मौत, प्रेमिका के घर में मिले शव, पुलिस हिरासत में युवती के पिता और भाई
मेरठ। जानी थाना क्षेत्र के पेपला गांव में प्रेमी युगल का गोली लगा शव मिलने से हड़कंप मच गया। मिली जानकारी के मुताबिक मृतक युवक-युवती की छात्र रहते हुए दोस्ती हुई थी। पिछले कुछ समय से यह मित्रता प्रगाढ़ हो गई, जिसकी परिणीति दोनों के गोली लगा शव युवती के घर में मिलने से हुई है। पेपला गांव में प्रेमी शुभम अपनी प्रेमिका साक्षी से मिलने उसके घर गया था।
दोनों घर में अकेले थे, लेकिन कुछ समय बाद उन दोनों घर के एक कमरे में खून से लथपथ मिले हैं। प्रेमी की कनपटी और प्रेमिका के सीने में गोली लगी हुई थी। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस के आलाधिकारी मौके पर पहुंच गए।
युवक की युवती के घर में ही मौत हो गई जबकि युवती की अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। इस मामले में पुलिस की जांच का बिंदु ऑनर किलिंग भी है, हालांकि गांव के लोग पूरी तरह से चुप्पी लगाए हुए हैं। पुलिस ने मृतक लड़की के पिता-भाई को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
मेरठ थाना क्षेत्र के पेपला गांव में युवक-युवती की मौत के बाद सन्नाटा पसरा हुआ है। गोली लगे युवक-युवती प्रेमी युगल लंबे समय से एक दूसरे को जानते थे, कुछ समय से उनकी निकटता बढ़ गई। इसके चलते प्रेमी अपनी प्रेमिका से मिलने उसके घर पहुंचा, जिसके बाद दोनों एक कमरे के अंदर गोली लगे खून से सने मिले।
जिस कमरे के दोनों थे उसकी दीवारें फर्श और सोफा खून से लथपथ था, इस दृश्य को देखकर लोगों की रूह कांप उठी। प्रेमी शुभम की कनपटी पर गोली लगी थी, जिसकी मौके पर ही मौत हो गई, जबकि लड़की के सीने पर गोली लगी थी, उपचार के दौरान उसकी भी मौत हो गई।
पेपला गांव में प्रेमी-प्रेमिका की मौत की खबर जैसे ही मेरठ शहर में पहुंची तो पुलिस के हाथ-पांव फूल गए। आनन-फानन में आईजी और एसएसपी समेत आलाधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने मृतक शुभम और साक्षी के शव पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेज दिये है।
मेरठ के एसएसपी रोहित सिंह के मुताबिक युवक-युवती दोनों की उम्र 19 साल के आसपास है। एक ही घर में दोनों शव मिले है, फारेंसिक टीम ने मौके का मुआयना करते हुए साक्ष्य एकत्रित कर लिए हैं, वहीं मृतक एक ही जाति के हैं। पुलिस आसपास के लोगों और परिजनों से बातचीत कर रही है।
पुलिस की जांच कई एंगल पर चल रही है। इसके बाद स्पष्ट हो पाएगा कि यह हत्या है या आत्महत्या। पुलिस को मौके से एक तमंचा और मोबाइल फोन मिला है।
फोन के अदंर मिले फोटो शुभम और साक्षी की मित्रता की घनिष्ठता का दर्शा रहे हैं। फिलहाल, पुलिस ने युवती के पिता और भाई को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है, वहीं गांव में पुलिस बल तैनात है। Edited By : Sudhir Sharma