गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. उत्तर प्रदेश
  4. Rakesh Tikait demands the dismissal of Ajay Mishra 'Teney'
Written By अवनीश कुमार
Last Updated : गुरुवार, 18 अगस्त 2022 (12:22 IST)

अजय मिश्र 'टेनी' की बर्खास्तगी की मांग को लेकर 3 दिनी धरना प्रदर्शन करेंगे राकेश टिकैत

अजय मिश्र 'टेनी' की बर्खास्तगी की मांग को लेकर 3 दिनी धरना प्रदर्शन करेंगे राकेश टिकैत - Rakesh Tikait demands the dismissal of Ajay Mishra 'Teney'
लखीमपुर खीरी। उत्तरप्रदेश के लखीमपुर खीरी में केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्र 'टेनी' की बर्खास्तगी और तिकुनिया हिंसा कांड में जेल में बंद किसानों की रिहाई की मांग को लेकर भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत 31 संगठनों के साथ जिले के राजापुर मंडी में 75 घंटे के किए जाने वाले धरना प्रदर्शन में शामिल होने के लिए निर्धारित तय कार्यक्रम के अनुसार देर रात मंडी परिसर पहुंचे हैं। वे यहां पर 18, 19 और 20 अगस्त को धरना प्रदर्शन में शामिल रहेंगे। इस दौरान मौके पर मौजूद किसानों ने राकेश टिकैत का जोरदार स्वागत किया।
 
सूचना पर प्रशासन पहुंचा : उधर किसान नेता राकेश टिकैत के पहुंचने की खबर मिलते ही मौके पर जिलाधिकारी महेंद्र बहादुर सिंह व पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन स्थानीय पुलिस के साथ पहुंचे, जहां पर उन्होंने राकेश टिकैत से बातचीत कर धरना प्रदर्शन न करने की बात कही। लेकिन किसान नेता टिकैत ने उनकी किसी भी बात का समर्थन नहीं किया।
 
इस दौरान किसान नेता राकेश टिकैत ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि अब हम केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्र 'टेनी' के गढ़ में आ गए हैं। वे यहां से उनकी बर्खास्तगी की मांग करेंगे। उन्होंने कहा कि वे 3 दिन तक लखीमपुर में ही डेरा डालेंगे।
 
टिकैत ने कहा कि इस बार किसान बिना किसी नतीजे के वापस नहीं जाएंगे। हमारे पास 75 घंटे का समय है। जहां किसान हैं, वही मुद्दे हैं। किसानों के सामने तमाम तरह की समस्याएं हैं, लेकिन संयुक्त किसान मोर्चा का आंदोलन सरकार की वादाखिलाफी के खिलाफ है। इसके अलावा उनकी मांग है कि जो निर्दोष किसान जेल में बंद हैं, उनको रिहा कर किया जाए और गन्ने के भुगतान, बिजली व्यवस्था, एमएसपी व अन्य कई समस्याओं को लेकर उनकी मांगें होंगी।
ये भी पढ़ें
घरेलू सहायिका बनकर 100 घरों में की चोरी, चुराए पैसों से दिल्ली में बनाया घर