शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. election commission on jammu kashmir election
Written By
Last Modified: गुरुवार, 18 अगस्त 2022 (09:12 IST)

जम्मू कश्मीर में चुनाव आयोग का बड़ा ऐलान, बाहरी लोग भी डाल सकेंगे वोट

जम्मू कश्मीर में चुनाव आयोग का बड़ा ऐलान, बाहरी लोग भी डाल सकेंगे वोट - election commission on jammu kashmir election
श्रीनगर। जम्मू कश्मीर चुनावों को लेकर चुनाव आयोग ने एक बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि राज्य में होने वाले चुनावों में कश्मीर में रह रहे बाहरी लोग भी मतदान कर सकेंगे। सैन्य बलों से जुडे लोग भी यहां मतदाता सूची में अपना नाम जुड़वा सकेंगे।
 
जम्मू कश्मीर के मुख्य निर्वाचन अधिकारी हृदेश कुमार ने कहा कि जो गैर कश्मीरी लोग राज्य में रह रहे हैं, वे अपना नाम वोटर लिस्ट में शामिल कराकर वोट डाल सकते हैं। इसके लिए उन्हें निवास प्रमाण पत्र की जरूरत नहीं है।
 
हृदेश कुमार ने बताया कि जम्मू कश्मीर में परिसीमन आयोग की रिपोर्ट के आधार पर विधानसभा क्षेत्रों की संख्या 83 से बढ़कर 90 हो गई है और लगभग हर विधानसभा क्षेत्र में कुछ न कुछ बदलाव हुआ है। इस बार करीब 25 लाख नए वोटरों का नाम वोटर लिस्ट में शामिल होने की उम्मीद है।
 
राज्य में मतदाता सूचियों के साथ पहली बार आधार लिंक करने का काम भी होगा। साथ ही मतदाताओं को नए वोटर कार्ड भी दिए जाएंगे।
 
हालांकि उन्होंने यह नहीं बताया कि राज्य में चुनाव कब होंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश में विधानसभा चुनाव कब करवाने हैं, इस पर हितधारकों से बातचीत कर चुनाव आयोग फैसला लेगा।
ये भी पढ़ें
Weather Alert: यूपी, बिहार और छत्तीसगढ़ में वर्षा की संभावना, जानिए अन्य राज्यों में कैसा रहेगा मौसम