• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. उत्तर प्रदेश
  4. Prayagraj : mosambi juice was given instead of platelets, dengu patient dies
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 21 अक्टूबर 2022 (07:56 IST)

डेंगू के मरीज को प्लेटलेट्स की जगह चढ़ाया मौसम्बी का जूस, सील हुआ अस्पताल

डेंगू के मरीज को प्लेटलेट्स की जगह चढ़ाया मौसम्बी का जूस, सील हुआ अस्पताल - Prayagraj : mosambi juice was given instead of platelets, dengu patient dies
प्रयागराज। उत्तरप्रदेश के प्रयागराज जिले में एक प्राइवेट अस्पताल में शर्मसार कर देने वाली घटना हुई। यहां डेंगू के एक मरीज को प्लेटलेट्स की जगह मौसम्बी का जूस चढ़ा दिया गया। मरीज की मौत हो गई। प्रशासन ने अस्पताल को सील कर दिया।

मरीज प्रदीप पांडेय की हालत बिगड़ने के बाद उसे शहर के दूसरे अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी मौत हो गई। बहरहाल, इस घटना के संबंध में स्थानीय पुलिस थाने में कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई है।
 
निजी अस्पताल के मालिक ने दावा किया कि प्लेटलेट्स किसी अन्य चिकित्सा केंद्र से लाए गए थे और तीन यूनिट प्लेटलेट्स चढ़ाए जाने के बाद मरीज को दिक्कत होने लगी थी। 
 
सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो प्रसारित होने के बाद प्रदेश के उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक के ट्वीट और उनके आदेश पर जिला प्रशासन हरकत में आया और उस अस्पताल को सील कर दिया गया। यहां मरीज को मौसम्बी का जूस चढ़ाया गया था।
 
उपमुख्यमंत्री पाठक ने ट्वीट किया, 'जनपद प्रयागराज में झलवा स्थित ग्लोबल अस्पताल द्वारा डेंगू के मरीज को प्लेटलेट्स की जगह मौसम्बी का जूस चढ़ा देने के वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए मेरे द्वारा दिए आदेशों के क्रम में अस्पताल को तत्काल सील कर दिया गया है और प्लेट्लेट्स पैकेट को जांच के लिए भेजा गया है। यदि अस्पताल प्रबंधन दोषी पाया गया तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।'
 
ये भी पढ़ें
केदारनाथ में पीएम मोदी, उत्तराखंड को देंगे 3400 करोड़ की परियोजनाओं की सौगात (Live)