शुक्रवार, 10 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. उत्तर प्रदेश
  4. Notice to recover 21 lakh rupees from 13 people who sabotaged violence in CAA protest
Written By
Last Modified: गुरुवार, 13 फ़रवरी 2020 (22:23 IST)

CAA : विरोध प्रदर्शनों की हिंसा में तोड़फोड़ करने वाले 13 लोगों से 21 लाख रुपए वसूलने के लिए नोटिस

CAA : विरोध प्रदर्शनों की हिंसा में तोड़फोड़ करने वाले 13 लोगों से 21 लाख रुपए वसूलने के लिए नोटिस - Notice to recover 21 lakh rupees from 13 people who sabotaged violence in CAA protest
लखनऊ। नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के विरोध में लखनऊ में 19 दिसंबर को हिंसा के दौरान तोड़फोड़ करने वालों को जिला प्रशासन ने रिकवरी नोटिस जारी किया है।
 
इस हिंसा के मामले में नुकसान में अपर जिला मजिस्ट्रेट की अदालत ने 13 लोगों पर आरोप तय करते हुए 21 लाख 76 हजार रुपए की रिकवरी करने का आदेश जारी किया है। अदालत ने इन सभी 13 लोगों को हर्जाना की राशि जमा करने के लिए 30 दिन का समय दिया है।
 
लखनऊ के कमिश्नर मुकेश मेश्राम ने बताया कि नुकसान के कुल करीब साढ़े चार करोड़ रुपए की रिकवरी की जानी है और यह अभी पहली सूची है।
 
उन्होंने कहा कि नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में 19 दिसंबर को लखनऊ में हिंसा के दौरान सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के मामले में लोगों को नोटिस भेजा जा रहा है। 
 
अभी तक 13 लोगों के खिलाफ नोटिस जारी किए गए हैं, जिन्हें 21.76 लाख रुपए जमा करना होगा। जिन्हें नोटिस जारी हुआ है, इन लोगों की सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के साथ ही गाड़ियों में तोड़फोड़ तथा आगजनी करने में संलिप्तता है। करीब एक दर्जन गाड़ियों को आग के हवाले किया गया था।
 
मेश्राम ने बताया कि 19 दिसंबर को हुए उग्र प्रदर्शन को लेकर एडीएम टीजी की अदालत का यह पहला फैसला है। कुल 4.5 करोड़ रुपए की रिकवरी होनी है।
 
आने वाले दिनों में कोर्ट इस तरह के और फैसले सुनाएगी। जिन 13 लोगों पर रिकवरी तय हुई है उन्हें हर हाल में 30 दिन के अंदर पैसा जमा करना होगा।
ये भी पढ़ें
टेरी के पूर्व प्रमुख और पर्यावरणविद आरके पचौरी का 79 साल की उम्र निधन