टेरी के पूर्व प्रमुख और पर्यावरणविद आरके पचौरी का 79 साल की उम्र निधन
नई दिल्ली। टेरी के पूर्व प्रमुख आरके पचौरी का गुरुवार को निधन हो गया। पचौरी 79 साल के थे। पचौरी लंबे समय से बीमार थे।
पचौरी को पिछले साल जुलाई में मैक्सिको में दिल का दौरा पड़ा था। इसके बाद से ही उनकी हालत गंभीर बनी हुई थी। खबरों के अनुसार पचौरी की हालत नाजुक थी और उन्हें वेंटीलेटर पर रखा गया था।
पचौरी को मंगलवार को हार्ट अटैक के बाद दिल्ली के एस्कॉर्ट्स हार्ट इंस्टीट्यूट में भर्ती किया गया था। यहां वे लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर थे। खबरों के अनुसार पचौरी की अस्पताल में ओपन हार्ट सर्जरी हुई थी।
लगा था यौन उत्पीड़न का आरोप : अपनी पूर्व सहयोगी की ओर से लगाए गए यौन उत्पीड़न के आरोपों के बाद पचौरी ने टेरी प्रमुख पद से इस्तीफा दे दिया था।