रविवार, 6 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. उत्तर प्रदेश
  4. nirbhayas lawyer seema kushwaha to fight hathras victim case
Written By अवनीश कुमार
Last Modified: गुरुवार, 8 अक्टूबर 2020 (18:18 IST)

हाथरस कांड की पीड़िता का मुफ्त में केस लड़ेंगी निर्भया की वकील सीमा कुशवाहा

Uttar Pradesh
लखनऊ। उत्तरप्रदेश की हाथरस का बिटिया को न्याय दिलाने के लिए गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट की वकील सीमा कुशवाहा ने गुड़िया (काल्पनिक) के परिजनों से मुलाकात कर बातचीत की। उन्होंने पीड़ित परिवार से पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली और उन्हें पीड़ित परिवार को विश्वास दिलाया है कि उनकी बेटी को वे न्याय दिलाकर रहेंगी।
परिवार से मुलाकात करने के बाद सुप्रीम कोर्ट की वकील सीमा कुशवाहा ने पत्रकारों को बताया कि पीड़ित परिवार से बात कर ली है और पूरी घटना की जानकारी भी ले ली है। जल्द ही इस केस का वकालतनामा भी हम तैयार कर लेंगे। उन्होंने कहा कि बिटिया को न्याय दिलाने के लिए जिला कोर्ट से लेकर हाईकोर्ट और फिर जरूरत पड़ी तो इस केस के आरोपितों को सुप्रीम कोर्ट से फांसी की सजा दिलाएंगी।

इस दौरान पत्रकारों ने मृतका के भाई और आरोपी के बीच के कॉल रिकॉर्ड को लेकर सवाल किया तो उन्होंने बताया कि आजकल हम सभी लोग एक-दूसरे से बातचीत करते हैं।
क्या मृतका के भाई और आरोपी के बीच बातचीत होने से उसे युवती को मारने का अधिकार मिल जाता है? ऐसे में आरोपी को निर्दोष कहने के पीछे क्या तथ्य है। उन्होंने कहा कि पीड़ित परिवार किसी भी कीमत में वे न्याय दिलाकर रहेंगी और पीड़िता का केस नि:शुल्क लड़ेंगी।
ये भी पढ़ें
राहुल गांधी को रास नहीं आया PM मोदी का 8400 करोड़ का विमान, कही यह बड़ा बात