1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. उत्तर प्रदेश
  4. new angel in Hathras case
Written By
पुनः संशोधित बुधवार, 7 अक्टूबर 2020 (10:03 IST)

हाथरस केस में नया मोड़, पीड़िता के भाई ने 100 से ज्यादा बार की आरोपी से बात

लखनऊ। हाथरस कांड में उस समय नया मोड़ आ गया जब पीड़िता के भाई और घटना के मुख्य आरोपी संदीप सिंह की कॉल डिटेल से पता चला है कि दोनों के बीच 100 से ज्यादा बार कॉल हुई।
 
पीड़िता के भाई और घटना के मुख्य आरोपी संदीप सिंह की कॉल डिटेल सामने आने के बाद इसे यह उठ रहे हैं कि जब युवती और संदीप सिंह के घरों का फासला ज्यादा नहीं है तो मोबाइल के जरिये दोनों नंबरों पर इतनी बातचीत की वजह आखिर क्या है।
 
कॉल डिटेल से यह भी स्पष्ट हुआ है कि युवती के भाई के नंबर से आरोपित संदीप सिंह के नंबर पर 62 बार और संदीप के नंबर से युवती के भाई के मोबाइल पर 42 बार काल की गई।
 
कॉल डिटेल से अब यह स्पष्ट हो रहा है कि युवती के भाई व मुख्य आरोपित के बीच पुरानी जान-पहचान है।
 
SIT को मिल 10 दिन का समय : हाथरस मामले की जांच कर रही एसआईटी को अपनी रिपोर्ट देने के लिए 10 दिन का और समय दिया गया। इससे पहले 30 सितंबर को गठित एसआईटी को 7 दिन के अंदर अपनी रिपोर्ट देने को कहा गया था।