शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. उत्तर प्रदेश
  4. meerut city lovers got married with seven rounds after lighting a fire in angithi in meerut up police shocked
Written By हिमा अग्रवाल
Last Modified: सोमवार, 8 मार्च 2021 (00:03 IST)

अंगीठी के 7 फेरे लगाकर प्रेमी युगल ने रचाया ब्याह, वीडियो से मचा हड़कंप, पुलिस ने कहा- लव जेहाद के तहत होगी कार्रवाई

अंगीठी के 7 फेरे लगाकर प्रेमी युगल ने रचाया ब्याह, वीडियो से मचा हड़कंप, पुलिस ने कहा- लव जेहाद के तहत होगी कार्रवाई - meerut city lovers got married with seven rounds after lighting a fire in angithi in meerut up police shocked
मेरठ। थाना कंकरखेड़ा क्षेत्र के श्रद्धापुरी में अलग-अलग समुदाय के 2 लोगों की शादी अंगीठी का हवनकुंड और मंत्रोच्चार के साथ हुई।
शादी का वीडियो सामने आने से हड़कंप मच गया। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी है। वहीं प्रेमी युगल फरार है।

पुलिस के मुताबिक लड़की पहले से शादीशुदा और नाबालिग है। इस घटना को लेकर हिन्दू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं में रोष है और उन्होंने मामले की शिकायत पुलिस से करते हुए कठोर कार्रवाई की मांग की है। 
इस वीडियो में पंडित भी है, अंगीठी हवनकुंड और जयमाला भी। कुछ लोग शादी कराते हुए नजर आ रहे है। यह शादी कराने का आरोप कुछ पड़ोसियों पर लगा है। श्रद्धापुरी फेस 2 में प्रेमी चांद खान और उसकी प्रेमिका अगल-बगल के घर में ही रहते है।

चांद की प्रेमिका की शादी बीती 16 फरवरी को उसके परिवार कज द्वारा अन्यत्र कर दी गई थी। लेकिन वह पति को छोड़कर मां के पास रहने लगी।

इसी बीच फिर से प्रेमी-प्रेमिका नजदीक आ गए। आरोप है कि पड़ोस के लोगों ने लड़की पक्ष के साथ मिलकर बीते शनिवार को लड़की के घर में हिन्दू रीति-रिवाज से चांद की शादी करवा दी। हालांकि चांद का परिवार इस शादी के खिलाफ था। दोनों परिवारों की आर्थिक स्थिति भी अच्छी नहीं है। 
 
वीडियो सामने आते ही पुलिस ने अपनी जांच शुरू कर दी है। एसपी विनीत भटनागर का कहना है कि लव जेहाद पर नए कानून के तहत लड़के पर कार्रवाई की जाएगी।

हालांकि लड़की नाबालिग है और जो भी इस शादी को करवाने में शामिल थे उन पर भी कठोर कार्रवाई की जाएगी। अभी प्रेमी जोड़ा और लड़की पक्ष फरार है। पुलिस उनकी तलाश में दबिश दे रही है और जल्दी ही दोनों को बरामद करने का दावा कर रही है। 
 
नए लव जेहाद कानून के तहत शादी करने से पहले जिलाधिकारी से परमिशन लेनी चाहिए थी, लेकिन उन्होंने कानून को ठेंगा दिखाते हुए शादी कर ली है। फिलहाल पुलिस ने वीडियो में दिखाई दे रहे एक शख्स को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
ये भी पढ़ें
West Bengal Election 2021 : मोदी ने ममता को धोखेबाज बताया, ममता बोलीं- झूठे हैं मोदी