UP के प्रतापगढ़ में बर्बरता, प्रेम प्रसंग को लेकर विवाहिता के बाल काटे, मुंह पर पोती कालिख
Married woman's hair cut : उत्तरप्रदेश (Uttar Pradesh) के प्रतापगढ़ (Pratapgarh) जिले के हथिगवां थाना क्षेत्र में कथित रूप से पंचायत के फरमान पर एक महिला को पेड़ से बांधकर उसके बाल काट दिए गए और मुंह पर कालिख पोत दी गई। पुलिस ने इस मामले में 20 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
अपर पुलिस अधीक्षक (पश्चिमी क्षेत्र) संजय राय ने सोमवार को बताया कि हथिगवां थाना क्षेत्र के छोटकी इब्राहीमपुर गांव में एक विवाहिता का अपने ही गांव के एक विवाहित व्यक्ति से कथित तौर पर प्रेम-प्रसंग था। राय के अनुसार प्रेम-प्रसंग का पता लगने पर महिला का पति मुंबई से लौटा। रविवार को महिला के मायके के लोगों की मौजूदगी में पंचायत बुलाई गई। पंचायत में महिला और उसका प्रेमी भी मौजूद था।
राय के मुताबिक ऐसा आरोप है कि पंचायत ने गांव के मान-सम्मान के लिए दोनों को सजा का फरमान सुनाया जिसके तहत लोगों ने महिला को पेड़ से बांधकर उसके बाल काट दिए और मुंह पर कालिख पोत दी। राय ने बताया कि जब प्रेमी ने महिला को बचाने का प्रयास किया तो उसकी पिटाई कर दी गई जिसके बाद वह मौके से भाग गया।
राय के अनुसार घटना की सूचना मिलने पर पुलिस गांव पहुंची और पीड़िता को थाना ले आई। उन्होंने बताया कि पुलिस ने थाना प्रभारी निरीक्षक नंदलाल सिंह की तहरीर पर 20 लोगों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर सोमवार को 15 लोगों को गिरफ्तार किया। राय के मुताबिक 5 आरोपी फरार हैं और उनकी तलाश की जा रही है।(भाषा)
Edited by: Ravindra Gupta