• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. उत्तर प्रदेश
  4. ATS commandos deployed for the security of Kavad Yatra in Muzaffarnagar
Last Updated : शनिवार, 27 जुलाई 2024 (16:34 IST)

Muzaffarnagar: कावड़ यात्रा की सुरक्षा के लिए ATS Commando तैनात

Muzaffarnagar: कावड़ यात्रा की सुरक्षा के लिए ATS Commando तैनात - ATS commandos deployed for the security of Kavad Yatra in Muzaffarnagar
ATS commandos : मुजफ्फरनगर (यूपी) में कावड़ यात्रा (Kavad Yatra) के दौरान किसी भी तरह की अप्रिय घटना रोकने के लिए आतंकवाद निरोधक दस्ते (एटीएस) के कमांडो भी तैनात किए गए हैं। जिले के एक वरिष्ठ अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी। मुजफ्फरनगर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) अभिषेक सिंह ने पत्रकारों को बताया कि कावड़ यात्रा को सुचारू और शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के मद्देनजर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है।

 
एसएसपी ने बताया कि और कावड़ यात्रा के दौरान किसी भी अप्रिय घटना को रोकने और सुरक्षा के लिए जिले में एक कंपनी अर्द्धसैनिक बल आरएएफ (रैपिड एक्शन फोर्स), 6 कंपनी पीएसी (प्रांतीय सशस्त्र बल) और एटीएस कमांडो को तैनात किया गया है।

 
उन्होंने बताया कि एटीएस कमांडो को शिव चौक पर तैनात किया गया है, जहां दिल्ली, राजस्थान, हरियाणा, पंजाब और उत्तरप्रदेश से कावड़िये हरिद्वार से गंगाजल लेकर लौट रहे हैं और यहां माता की परिक्रमा कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि शिव चौक के आसपास के संवेदनशील स्थानों को एटीएस कमांडो को सौंप दिया गया है। कावड़ यात्रा 22 जुलाई से चल रही है।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
राउत ने साधा BJP पर निशाना, कहा महाराष्ट्र में शिवाजी फैन क्लब और गुजरात में औरंगाबाद फैन क्लब चलता है