• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. उत्तर प्रदेश
  4. A young man died after being hit by a train in Sultanpur
Last Updated : शनिवार, 27 जुलाई 2024 (12:56 IST)

UP: सुल्तानपुर में ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत

Sultanpur
सुल्तानपुर। उत्तरप्रदेश के सुल्तानपुर जिले में शिव नगर रेलवे स्टेशन के 1 युवक की शनिवार सुबह 1 ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने यह जानकारी दी। आरपीएफ के मुताबिक, मृतक की पहचान रंजीत सरोज (30) के रूप में हुई है, जो अलीगंज के कोटिया ककरहवा गांव का रहने वाला था।

 
कोटिया के ग्राम प्रधान प्रतिनिधि मोईद अहमद ने बताया कि रंजीत का मानसिक संतुलन ठीक नहीं था और वह काफी दिनों से बीमार था। आरपीएफ निरीक्षक अजय कुमार ने बताया कि रंजीत के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। उन्होंने कहा कि राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) और आरपीएफ की टीम विधिक कार्रवाई कर रही है। (भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
नीति आयोग की बैठक में क्यों शामिल नहीं हुए नीतीश कुमार?