बुधवार, 2 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. उत्तर प्रदेश
  4. jayant chaudhary elected rashtriya lok dal president in virtual meeting
Written By
Last Modified: मंगलवार, 25 मई 2021 (13:32 IST)

जयंत चौधरी सर्वसम्मति से बने RLD के अध्यक्ष

jayant chaudhary
लखनऊ। चौधरी अजीत सिंह के पुत्र एवं देश के प्रसिद्ध किसान नेता चौधरी चरण के पोते जयंत चौधरी सर्वसम्मति से राष्ट्रीय लोकदल (RLD) के चुने गए। 34 सदस्यों की वर्चुअल बैठक में जयंत के नाम पर पर मुहर लगा दी गई। 
 
उल्लेखनीय है कि इससे पहले चौधरी अजीत सिंह रालोद के मुखिया थे, जिनका कुछ समय पहले ही निधन हुआ है। उनके निधन के बाद यह पद खाली था। अध्यक्ष पद पर निर्वाचित होने के बाद जयंत ने कहा कि 26 मई को प्रस्तावित आंदोलन को उनकी पार्टी समर्थन करेगी।
 
मंगलवार को 11 बजे शुरू हुई बैठक सभी सदस्य वर्चुअली शामिल हुए। सबसे पहले पार्टी के मुखिया चौधरी स्व. चौधरी अजित सिंह को श्रद्धांजलि दी गई।
ये भी पढ़ें
छत्तीसगढ़ में 8 फीसदी से कम संक्रमण दर वाले जिलों में लॉकडाउन में छूट