गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. उत्तर प्रदेश
  4. In Auraiya, 3 including the businessman died due to bullets fired from the revolver
Written By अवनीश कुमार
Last Updated : गुरुवार, 25 अगस्त 2022 (10:56 IST)

UP : औरैया में रिवॉल्वर से चलीं 3 गोलियां, व्यापारी समेत 3 की मौत

UP : औरैया में रिवॉल्वर से चलीं 3 गोलियां, व्यापारी समेत 3 की मौत - In Auraiya, 3 including the businessman died due to bullets fired from the revolver
औरैया। उत्तरप्रदेश के औरैया में दिल दहला देने वाली एक घटना सामने आई है, जहां पर पति, पत्नी और बेटे की संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगने से मौत हो गई है। गोली की आवाज सुनकर मौके पर मौजूद छोटे बेटे ने पूरे मामले की जानकारी पुलिस को दी। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर फॉरेंसिक टीम की मदद से जांच-पड़ताल शुरू कर दी है।
 
क्या है मामला? : औरैया कोतवाली के गुरुहाई मोहाल तिलक मार्केट में रहने वाले संदीप की इलाहाबादी स्वीट्स के नाम से बाजार बड़ी दुकान है। इसके अलावा वे प्रकाशचन्द्र महाविद्यालय के प्रबंधक भी थे। गुरुवार तड़के मकान की तीसरी मंजिल पर उन्हीं के लाइसेंसी रिवॉल्वर से 3 गोलियां चलीं और संदीप के साथ उनकी पत्नी मीरा और बड़े बेटे शिवम की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। वहीं मकान नीचे के हिस्से में पढ़ाई कर रहा छोटा बेटा जब ऊपर पहुंचा तो उसकी चीख निकल पड़ी।
 
पुलिस ने की जांच-पड़ताल शुरू : उसके शोर मचाने पर मोहल्ले के लोग जमा हो गए और वहीं फिर छोटे बेटे ने पूरी घटना की जानकारी पुलिस को दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों ही शवों को कब्जे में लेकर जांच-पड़ताल शुरू कर दी है और घटनास्थल से मृतक संदीप का लाइसेंसी रिवॉल्वर भी बरामद कर लिया है। पूरे मामले की जांच पुलिस हत्या व आत्महत्या से जोड़कर देख रही है जिसके चलते पुलिस आसपास के लोगों व रिश्तेदारों से पूछताछ कर रही है।
 
क्या बोले थाना प्रभारी? : थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की जानकारी होते ही मौके पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच-पड़ताल की जा रही है व आसपास के लोगों व रिश्तेदारों से पूरे मामले को लेकर भी बातचीत की जा रही है।
ये भी पढ़ें
शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 300 अंक से अधिक चढ़ा, निफ्टी भी 17,700 के करीब