• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. उत्तर प्रदेश
  4. Illegal construction of Most Wanted Badan Singh Baddo demolished in Meerut
Written By
Last Modified: मंगलवार, 15 मार्च 2022 (14:27 IST)

यूपी में लौटा योगी का 'बुलडोजर', मोस्ट वांटेड बदन सिंह बद्दो के अवैध निर्माण ध्वस्त

यूपी में लौटा योगी का 'बुलडोजर', मोस्ट वांटेड बदन सिंह बद्दो के अवैध निर्माण ध्वस्त - Illegal construction of Most Wanted Badan Singh Baddo demolished in Meerut
मेरठ। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में भाजपा की वापसी के बाद एक बार फिर मुख्‍यमंत्री योगी आदित्यनाथ का 'बुलडोजर' चलने लगा है। मेरठ पुलिस ने मंगलवार को पुलिस कस्टडी से फरार ढाई लाख के इनामी बदन सिंह बद्दो और उसके सहयोगी के अवैध मार्केट और फैक्टरी पर बुलडोजर चलाकर जमीन को कब्जा मुक्त कराया।
 
जानकारी के मुताबिक सुबह-सुबह पुलिस और मेरठ विकास प्राधिकरण के अधिकारी बुलडोजर लेकर थाना टीवी नगर इलाके के जगन्नाथपुरी पहुंचे। वहां बद्दो और उसके सहयोगियों ने अवैध बिल्डिंग बना रखी थी, जो कि किसी रेणु गुप्ता के नाम से थी।
 
मेरठ पुलिस के मुताबिक जमीन पर बनी अवैध बिल्डिंग के ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की जा रही है। उल्लेखनीय है कि बद्दो पर इस तरह की कार्रवाई पहली बार नहीं हुई है। इससे पहले भी बद्दो की करोड़ों रुपए की कोठी को बुलडोजर चलाकर ध्वस्त किया गया था। 
 
उल्लेखनीय है कि विधानसभा चुनाव के दौरान अखिलेश यादव ने योगी आदित्यनाथ को कई बार बुलडोजर बाबा कहा था। योगी ने कहा था कि 10 मार्च के बाद सबकी (गुंडे-बदमाश) की गर्मी निकाल देंगे। 
ये भी पढ़ें
युद्ध के 20वें दिन रूस के हमले में यूक्रेन के 19 लोगों की मौत, कई इमारतें तबाह, यूक्रेन का दावा- 100 रूसी सैनिक मारे