• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. उत्तर प्रदेश
  4. horrible accident in kannauj railway station building collapsed at many labour buried under rubble
Last Updated :कन्नौज , शनिवार, 11 जनवरी 2025 (18:39 IST)

Kannauj News : कन्नौज में रेलवे स्टेशन की निर्माणाधीन बिल्डिंग गिरी, मलबे में दबे 30-35 मजदूर

Kannauj News :  कन्नौज में रेलवे स्टेशन की निर्माणाधीन बिल्डिंग गिरी, मलबे में दबे 30-35 मजदूर - horrible accident in kannauj railway station building collapsed at many labour buried under rubble
Kannauj Railway Station Accident News in hindi : उत्तरप्रदेश के कन्नौज में रेलवे स्टेशन पर अमृत भारत योजना के तहत निर्माणाधीन 2 मंजिला भवन का लिंटर ढहने से रेलवे के कई कर्मी और मजदूर मलबे में दब गए। मीडिया खबरों के मुताबिक इसमें 30 से 35 मजदूर दबे होने की आशंका है। तत्काल बचाव अभियान शुरू करके 6 घायल मजदूरों को मलबे से बाहर निकाला गया है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि साइट पर करीब 40-50 मजदूर काम कर रहे थे।
8 घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया है। मौके पर समाज कल्याण मंत्री असीम अरुण, डीएम शुभ्रांत कुमार शुक्ला मौके पर पहुंचे। हाइड्रा और बुलडोजर लगाकर कर बचाव कार्य चल रहा है। करीब दो घंटे बाद मलबा हटने के बाद मृतकों की स्थिति स्पष्ट होगी।
 
हादसे के बाद स्टेशन पर मौजूद यात्रियों में भी भगदड़ मच गई। मौके पर अधिकारियों ने आकर जांच पड़ताल शुरू की और बचाव अभियान शुरू किया। कन्नौज के कलेक्टर शुभ्रांत कुमार शुक्ल ने बताया कि यह एक गंभीर हादसा है। प्राथमिकता सभी मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकालने की है। उन्होंने कहा कि हादसे के दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
कलेक्टर ने बताया कि राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (NDRF) और राज्य आपदा मोचन बल (SDRF) की टीमें भी राहत कार्य में जुटी हुई हैं। अब तक छह मजदूरों को सुरक्षित निकाला गया है, जबकि अभी भी करीब बीस मजदूर मलबे में फंसे हुए हैं। घायलों को नजदीकी जिला अस्पताल और कानपुर के हैलट अस्पताल भेजा गया है। राहत और बचाव कार्य जारी हैं। 
 
13 करोड़ की लागत से हो रहा निर्माण : शहर में अमृत भारत योजना के तहत 13 करोड़ की लागत से रेलवे स्टेशन को हवाई अड्डे की तरह विकसित किया जा रहा है। इससे स्टेशन का पुनर्निमाण का काम चल रहा है। स्टेशन के एक ओर तीन दिन पहले से लेंटर डाला जा रहा था। शनिवार दोपहर लोहे की शटरिंग के साथ लेंटर गिर गया। इनपुट भाषा