शुक्रवार, 10 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. कुंभ मेला
  2. प्रयागराज कुंभ मेला 2025
  3. प्रयागराज कुंभ मेला न्यूज
  4. Food will be available in Prayagraj for just 9 rupees
Last Updated : शुक्रवार, 10 जनवरी 2025 (15:57 IST)

महांकुभ से पहले योगी सरकार का बड़ा तोहफा, प्रयागराज में मिलेगा मात्र 9 रुपए में खाना

महांकुभ से पहले योगी सरकार का बड़ा तोहफा, प्रयागराज में मिलेगा मात्र 9 रुपए में खाना - Food will be available in Prayagraj for just 9 rupees
महाकुम्भ नगर। महाकुम्भ मेले के शुरू होने से पहले शुक्रवार को उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सामुदायिक रसोई 'मां की रसोई'  का उद्घाटन किया जिसमें मात्र 9 रुपए में भोजन उपलब्ध कराया जाएगा। उत्तरप्रदेश सरकार ने एक बयान में कहा कि सामुदायिक रसोई का संचालन आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों के लिए नंदी सेवा संस्थान द्वारा स्वरूप रानी नेहरू अस्पताल में किया जाता है।ALSO READ: Mahakumbh 2025: क्या होता है कुम्भ में शाही स्नान का महत्व, जानिए 12 साल बाद होने वाले स्नान पर्व आयोजन से जुड़ी सभी जानकारी
 
बयान में कहा गया कि मुख्यमंत्री ने अस्पताल का दौरा किया, जहां उन्होंने 'मां की रसोई'  का उद्घाटन किया और व्यवस्थाओं की समीक्षा की तथा उपस्थित लोगों को भोजन परोसा। सरकार ने कहा कि नंदी सेवा संस्थान ने आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों की सहायता के लिए यह पहल शुरू की है।
मात्र 9 रुपए में दाल, 4 रोटियां, सब्जियां, चावल, सलाद और मिठाई :  मात्र 9 रुपए में लोगों को भोजन मिल सकेगा। भोजन में दाल, 4 रोटियां, सब्जियां, चावल, सलाद और मिठाई मिलेंगी। उद्घाटन के बाद औद्योगिक विकास मंत्री नंदगोपाल गुप्ता ने मुख्यमंत्री को रसोई में भोजन तैयार करने के संबंध में जानकारी दी। मुख्यमंत्री को भोजन की गुणवत्ता, स्वच्छता मानकों और अन्य व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी दी गई।ALSO READ: Prayagraj: महाकुम्भ में रेलवे स्टेशनों पर 10 क्षेत्रीय भाषाओं में होगी उद्घोषणा
 
नंदी सेवा संस्थान के अनुसार 'मां की रसोई'  उन लोगों के लिए उपयोगी साबित होगी, जो अपने प्रियजनों के इलाज के लिए इस अस्पताल में आते हैं और भोजन के लिए चिंतित होते हैं। औद्योगिक विकास मंत्री के अलावा इस अवसर पर जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद और जगद्गुरु महामंडलेश्वर संतोष दास उपस्थित रहे।(भाषा)(फोटो सौजन्य : ट्विटर)
 
Edited by: Ravindra Gupta