• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. उत्तर प्रदेश
  4. Lord Hanuman's statue found broken in Ballia
Last Updated : शनिवार, 11 जनवरी 2025 (15:26 IST)

बलिया में भगवान हनुमान की प्रतिमा मिली खंडित, अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध मामला दर्ज

अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध मामला दर्ज कर गिरफ्तारी का प्रयास

बलिया में भगवान हनुमान की प्रतिमा मिली खंडित, अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध मामला दर्ज - Lord Hanuman's statue found broken in Ballia
Hanuman's statue found broken:  उत्तरप्रदेश के बलिया जिले में सिकन्दरपुर थाना क्षेत्र के सिकन्दरपुर कस्बे के गोला बाजार मोहल्ला स्थित हनुमान (Hanuman) मंदिर में अज्ञात व्यक्तियों द्वारा भगवान हनुमान की एक प्रतिमा खंडित (broken) किए जाने का मामला सामने आया है। यह जानकारी पुलिस ने दी। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि इस मामले में अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध एक मामला दर्ज कर लिया गया है।ALSO READ: संभल के मंदिर में 2 खंडित मूर्तियां मिलीं, हनुमान जी की पूजा शुरू
 
भगवान हनुमान की प्रतिमा खंडित कर दी गई :  पुलिस के अनुसार सिकन्दरपुर कस्बे के गोला बाजार मोहल्ले में स्थित हनुमान मंदिर में शुक्रवार देर शाम अज्ञात व्यक्तियों द्वारा भगवान हनुमान की प्रतिमा खंडित कर दी गई। थाना प्रभारी विकास चंद्र पांडेय ने शनिवार को बताया कि भगवान हनुमान की प्रतिमा का गदा तोड़ा गया है। उन्होंने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और क्षतिग्रस्त प्रतिमा को ठीक करा दिया गया है।ALSO READ: BJP नेताओं का दावा- दादर हनुमान मंदिर को नहीं गिराया जाएगा, नोटिस पर लगाई रोक
 
उन्होंने बताया कि इस मामले में सिकन्दरपुर पुलिस चौकी प्रभारी जानप्रकाश तिवारी की तहरीर पर अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध एक मामला दर्ज किया गया है। पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी का प्रयास कर रही है।(भाषा)(प्रतीकात्मक चित्र)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
भारत में ज्यादातर लोग आर्थिक असमानता से परेशान, धार्मिक भेदभाव भी बड़ा मुद्दा, तेजी से बढ़ेगी मुस्लिमों की आबादी