शनिवार, 27 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. उत्तर प्रदेश
  4. fight between security personnel and devotees in banke bihari temple there was fierce kicking and punching
Last Updated :वृंदावन , मंगलवार, 19 मार्च 2024 (00:04 IST)

बांकेबिहारी मंदिर में सुरक्षाकर्मियों और श्रद्धालुओं के बीच मारपीट, जमकर चले लात-घूंसे

पुलिसकर्मी और दरोगा बने मूकदर्शक

बांकेबिहारी मंदिर में सुरक्षाकर्मियों और श्रद्धालुओं के बीच मारपीट, जमकर चले लात-घूंसे - fight between security personnel and devotees in banke bihari temple there was fierce kicking and punching
कान्हा की नगरी में एक बार फिर से भक्तों का सैलाब उमड़ा हुआ है। कृष्ण भक्त अपने आराध्य के चरणों में अबीर-गुलाल लगाकर होली पर्व मनाने पहुंचे हुए है। श्रद्धालुओं की भीड़ के आगे पुलिस-प्रशासन बौना नजर आ रहा है। इसका जीता-जागता उदाहरण ठाकुर श्री बांकेबिहारी मंदिर में देखने को मिला।

मंदिर परिसर में भक्तों की सुरक्षा के लिए निजी सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की गई है, लेकिन एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है जिसमें दर्शनाथियों और सुरक्षाकर्मी के मध्य मारपीट होती दिखाई दे रही है।
वीडियो में साफतौर पर दिखाई दे रहा है कि मंदिर की सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मी और दरोगा मारपीट रोकने की बजाय मूकदर्शक बने हुए नजर आ रहे हैं। वृंदावन के प्रसिद्ध ठाकुर श्री बांके बिहारी मंदिर में निजात सुरक्षाकर्मियों और श्रद्धालुओं के बीच मारपीट का यह कोई पहला मामला नहीं है।

पिछले कुछ समय से दीपावली, होली या बच्चों की छुट्टियों में कान्हा के दर्शनाभिलाषी बड़ी संख्या में वृंदावन आ रहे हैं, भीड़ का दबाव बढ़ रहा है, सभी भक्त ठाकुरजी के जल्दी और पास सज दर्शन करने को आतुर दिखाई देते हैं। ऐसे में मंदिर परिसर द्वारा निजी सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की गई है।

जनसैलाब के आगे निजी सुरक्षाकर्मी बेबस दिखाई देते है। इसकेचलते दर्शनार्थियों और सुरक्षा में तैनात कर्मचारियों में मारपीट होती रहती है। श्री बांके बिहारी मंदिर परिसर में शनिवार के दिन गेट नम्बर 1 के पास सुरक्षाकर्मियों और कृष्ण भक्तों के बीच लात-घूंसे जमकर चले, जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जिस समय भीड़ के बीच मारपीट चल रही थी उस समय मंदिर प्रांगण भक्तों भे खचाखच भरा हुआ था।

यूपी पुलिसकर्मी भी मौजूद थे, वह मारपीट की अनदेखी करके वहां से मुस्कुराते हुए आगे बढ़ गए। मंदिर में इस तरह भीड़ के बीच मारपीट होना किसी दिन बड़ी अनहोनी को भी जन्म दे सकती है। इस घटना के बाद मंदिर प्रशासन और पुलिस की तरफ से कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।
ये भी पढ़ें
महाराष्ट्र : पवार परिवार में एक बार फिर कलह, अजित पवार के भाई ने किया शरद पवार का समर्थन