मंगलवार, 29 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. उत्तर प्रदेश
  4. etawah went to meet girl friend at night, deadful end of love story
Last Updated : मंगलवार, 29 अप्रैल 2025 (15:41 IST)

रात में प्रेमिका से मिलने गया था, पिता ने गोली मारकर ली जान

घर की दीवार के सहारे ऊपर चढ़ने की कोशिश कर रहा था, इटावा में लव स्टोरी का दर्दनाक अंत

Crime
etawah crime news : उत्तर प्रदेश के इटावा जिले में प्रेमिका से मिलने गए एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने बताया कि चौविया थानाक्षेत्र के खेडाहेलू गांव में हुई घटना के संबंध में आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है।
 
चौविया थाना प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) विपिन कुमार ने बताया कि सोमवार-मंगलवार की दरमियानी रात लवकुश (18) नाम के युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। उन्होंने बताया कि हत्या उस समय हुई, जब युवक इसी गांव में रहने वाली अपनी प्रेमिका से उसके घर मिलने गया था।
 
रात के सन्नाटे में गोलियों की तड़तड़ाहट से गांव वालों की नींद खुल गई और जब गांव वाले मौके पर पहुंचे तो उन्होंने देखा कि अनिल कुमार नाम के व्यक्ति के घर के सामने गली में लवकुश का शव खून से लथपथ पड़ा था। लवकुश के परिवार के लोग मौके पर पहुंचे और घटना की सूचना पुलिस को दी।
 
अधिकारी ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में सामने आया कि औरैया जिले का रहने वाला लवकुश अपने बहनोई-बहन के घर खेडहेलू में रह रहा था। उसका आरोपी की बेटी के साथ प्रेम संबंध था। लवकुश रात को प्रेमिका से मिलने उसके घर गया था और वह घर की दीवार के सहारे ऊपर चढ़ने की कोशिश कर रहा था कि तभी आरोपी ने उसे गोली मार दी और वह नीचे गिर गया।
 
पुलिस ने आरोपी अनिल कुमार को हिरासत में ले लिया और हत्या में इस्तेमाल हथियार को जब्त कर लिया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
edited by : Nrapendra Gupta 
ये भी पढ़ें
पाकिस्‍तान का दाना- पानी बाद में बंद करना, पहले अपनी रोटी सेंक लो, राजनीतिक रायता फैला लो