Yogi Adityanath News : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादी हमले में मारे गए पर्यटकों को शनिवार को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए चेतावनी दी कि यह नया भारत किसी को छेड़ता नहीं, लेकिन किसी ने छेड़ा है तो उसे छोड़ेगा भी नहीं। योगी ने कहा, सभ्य समाज में आतंकवाद और अराजकता के लिए कोई जगह नहीं हो सकती। योगी आदित्यनाथ ने लखीमपुर खीरी जिले में शारदा नदी के प्रवाह नियंत्रित करने के कार्य (चैनलाइजेशन) का निरीक्षण और पलिया में जनकल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों को अनुदान वितरण के बाद एक समारोह को संबोधित कर रहे थे।
मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन के प्रारंभ में पहलगाम में भारत के पर्यटकों पर आतंकवादी हमले की निंदा करते हुए उत्तर प्रदेश के लोगों की ओर से अपनी संवेदना व्यक्त की और दिवंगत आत्माओं के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की। योगी ने कहा, सभ्य समाज में आतंकवाद और अराजकता के लिए कोई जगह नहीं हो सकती।
योगी ने कहा, भारत सरकार का सुरक्षा, सेवा और सुशासन का मॉडल विकास, गरीब कल्याण और सभी की सुरक्षा पर आधारित है लेकिन अगर कोई सुरक्षा में सेंध लगाने का दुस्साहस करेगा तो कतई बर्दाश्त नहीं करने की नीति (जीरो टॉलरेंस) के तहत उसे उसी की ही भाषा में जवाब दिया जाएगा।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व की सराहना करते हुए योगी ने कहा, यह नया भारत किसी को छेड़ता नहीं, लेकिन किसी ने छेड़ा तो उसे छोड़ेगा भी नहीं। योगी ने कहा, आज कतई बर्दाश्त नहीं करने की नीति के तहत मोदी जी के मार्गदर्शन में हमने उत्तर प्रदेश को माफिया, अराजकता और दंगों से मुक्त किया। भाजपा ने उत्तर प्रदेश को देश की अग्रणी व्यवस्था में लाकर खड़ा कर दिया।
मुख्यमंत्री ने पलिया और निघासन क्षेत्र के बाढ़ पीड़ितों को भरोसा दिया कि उन्हें इस समस्या से मुक्ति दिलाई जाएगी। योगी ने कहा कि पिछले वर्ष पलिया एवं निघासन क्षेत्र के लोगों को बाढ़ से जूझते हुए देखा था, तब हमने कहा था कि इसके स्थाई समाधान का रास्ता निकालेंगे।
उनका कहना था कि जनप्रतिनिधियों के सहयोग से जलशक्ति विभाग बाढ़ के स्थाई समाधान के लिए शारदा नदी को चैनलाइज करने जा रहा है। इससे किसान का खेत भी बचेगा और बाढ़ से बस्ती भी बचेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि मानसून आएगा तो पानी पलिया, निघासन या लखीमपुर खीरी की तरफ नहीं जाएगा, बल्कि सरयू जी में मिलकर आगे बढ़ जाएगा।
योगी का कहना था कि यदि इसे चैनलाइज कर दिया गया तो पानी बिखरेगा नहीं, अपने रास्ते से आगे बढ़ जाएगा, जिससे किसान भी सुरक्षित रहेगा और उसकी खेती, घर, फसल, पशुधन भी सुरक्षित रहेगा। बाढ़ से जन-धन की हानि नहीं होगी। राज्य के मुख्य विपक्षी दल समाजवादी पार्टी पर हमला बोलते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा कि विकास, महिला, युवा, किसान विरोधी लोगों को जब शासन का अवसर मिला था तो ये लोग किसानों को आत्महत्या, युवाओं को पलायन पर मजबूर करते थे और पेशेवर अपराधियों को संरक्षण देकर बेटियों, बहनों एवं व्यापारियों की सुरक्षा में सेंध लगाते थे।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस एवं सपा जाति के नाम पर समाज को बांट रही है तथा छत्रपति शिवाजी, राणा सांगा का अपमान एवं क्रूर औरंगजेब-बाबर का महिमामंडन करती हैं। मुख्यमंत्री ने किसानों से अपील की कि अब फसल कट गई है तो आग न लगाइए, बल्कि भूसा बैंक बनाइए, गोमाता का आशीर्वाद बना रहेगा। उन्होंने कहा कि यदि आप भूसा में हरा चारा और चोकर मिलाकर खिलाएंगे तो गोवंश के दूध से आप एवं आपके बच्चे मजबूत होंगे ।
मुख्यमंत्री ने सबसे पहले शारदा नदी के चैनलाइजेशन के बारे में जानकारी ली। फिर यहां से नाव पर सवार हुए और वहां के कार्यों का निरीक्षण किया। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी दिए। समारोह में अपने संबोधन में उत्तर प्रदेश के जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व की सराहना करते हुए भरोसा दिलाया कि उनके रहते हर समस्या का समाधान होगा। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour